मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिले में स्वरोजगार सृजन को गति प्रदान करने के लिए पीएमईजीपी और पीएमएफएमई ऋण योजना में प्रगति की समीक्षात्मक बैठक आहूत हुई। उक्त बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिले के सभी बैंकों के प्रतिनिधियों से बारी बारी पीएमईजीपी और पीएमएफएमई ऋण योजना मुहैया कराने में किए गए प्रयासों की जानकारी ली गई। अपने समीक्षा के दौरान *जिलाधिकारी ने पाया कि सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा लगातार कहने पर भी ऋण प्रदान करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई जा* रही है। ऐसे में उन्होंने महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र को निर्देश दिया कि सरकारी योजनाओं के प्रति अनदेखी के मद्देनजर सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से जुड़े सरकारी खातों को अपेक्षित रूप से कार्य प्रगति करने वाले बैंकों में शिफ्ट कर दिया जाए। *उन्होंने कहा कि जनहित को देखते हुए अब बैंकों को बेहतर प्रयास करने की जरूरत है। उन्होंने स्पष्ट किया कि स्वरोजगार के दृष्टिकोण से लोगों को पूंजी उपलब्ध कराने में बैंकों को सक्रिय भूमिका निभानी होगी* और सभी पात्र लाभुकों को उनकी योजना के अनुरूप आर्थिक सहायता प्रदान करनी होगी। *उन्होंने उन बैंकों से स्पष्टीकरण पूछे जाने के निर्देश भी दिए हैं जिनके प्रतिनिधि बैठक से अनुपस्थित थे। उक्त अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के साथ जिले के बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
मंगलवार, 20 जून 2023
Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : स्वरोजगार के दृष्टिकोण से लोगों को पूंजी उपलब्ध कराने में बैंकों के सक्रिय भूमिका
मधुबनी : स्वरोजगार के दृष्टिकोण से लोगों को पूंजी उपलब्ध कराने में बैंकों के सक्रिय भूमिका
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें