जयनगर/मधुबनी, जिला के जयनगर के कमला नदी पर बन रहे बराज का निर्माण कार्य का जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता हरिनारायण ने निरीक्षण किया।उन्होंने कमलानदी के पूर्वी एवं पश्चिमी तट का भी निरीक्षण किया।साथ ही स्थानीय जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिया।उन्होंने बराज निर्माण को लेकर सड़क विभाग से एनओसी लेने का निर्देश दिए।एवं बराज निर्माण कार्य मे तेजी लाने को लेकर आरके एसीपीएल कम्पनी को निर्देश दिया।बता दें कि भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र में कमला नदी का काफी महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है आज से 5 साल पहले बाढ़ के पानी कमला पुल पर चढ़ गया था जिसको देख सरकार बराज का निर्माण करा रही है।जयनगर में कमला नदी पर बराज बन जाने से मधुबनी जिले के सात प्रखंडों के 30 हजार हेक्टेयर जमीन को सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो जाने के अलावा बाढ़ की समस्या से भी काफी हद तक छुटकारा मिल जाने की उम्मीद है। कृषि पर आधारित क्षेत्र के लोगों की वर्षों पुरानी मांग व कमला वियर की सिंचाई क्षमता लगातार कमजोर होते जाने के कारण उत्पन्न स्थिति के समाधान को लेकर बिहार सरकार ने यहां बराज बनाने का निर्णय लिया। बीते वर्ष 17 दिसम्बर 2021 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जल संसाधन मंत्री संजय झा ने स्वयं जयनगर पहुंचकर इस परियोजना का कार्य आंरभ किया था।
गुरुवार, 8 जून 2023

मधुबनी : कमला नदी पर बन रहे बराज का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए कई निर्देश
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें