जयनगर/मधुबनी जिले के जयनगर भाकपा-माले के प्रखंड सचिव भूषण सिंह ने जयनगर रेलवे स्टेशन परिसर में पार्किंग जोन, शौचालय, पीने योग्य पानी, खाली भूमि पर दुकान का निर्माण, बंद परे सीसीटीवी को चालू करने, टिकट काउंटर पर अवैध वसूली पर रोक लगाने, माल गाड़ी के आगमन-प्रस्थान के गलत प्रतिवेदन पर राजस्व की लूट तथा पार्सल मे अवैध वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। साथ ही मांगें पूरा नहीं होने पर जयनगर रेल परिसर में जनांदोलन की बात कही है। नव पदस्थापित स्टेशन अधीक्षक पद पर जयनगर में पदस्थापना के लिए शुभकामनाएँ देते हुए प्रखंड सचिव भूषण सिंह भाकपा माले जयनगर ने नव पदस्थापित स्टेशन अधीक्षक सत्यप्रकाश को दिए गए आवेदन में उन्होंने जनशिकायत के अलोक में और रेल हित को देखते हुए जयनगर रेल के विभिन्न विभागों के द्वारा अपने कर्तव्य से विपरीत आम यात्रियों के समस्याएं को दरकिनार कर लापरवाही और दमनकारी नीतियों का प्रहार करते है। तो दूसरी ओर रेल कर्तव्यहीन कर्मियों के व्यक्तिगत स्वार्थ के कारण रेल के राजस्वों को लुटने का काम कर रहे है। इसे देखते हुए हमारी पार्टी भाकपा-माले जयनगर ने निम्नलिखित मांग 11 सूत्री मांग पत्र समर्पित किया है। सर्कुलेटिंग परिसर में आम यात्रियों को सुविधाएँ हेतु पिने योग्य पानी एवं शौचालय व मूत्रालय का निर्माण किया जाय,सर्कुलेटिंग परिसर में मोटर साईकिल एवं अन्य वाहनों के लिए पार्किन जोन चिन्हित कर बोर्ड लगाया जाए और प्रतीक्षालय के रख-रखाव की व्ययवस्था नियमित सुनिश्चित किया जाय। साथ ही सर्कुलेटिंग परिसर में रेल से जुड़े कार्यो से मोटर वाहनों लेकर आने-जाने वाले यात्रियों को रेल प्रशासन तथा संवेदक के द्वारा किए जा रहे दमनकारी व्यवहार पर रोक लगावें। रेल्वे स्टेशन परिसर के सभी सीसीटीवी केमरा को सुरक्षा हेतु चालू रखना सुनिश्चित किया जाय। टिकट घर में लंबी दुरी की टिकट लेने वाले यात्रियों से की जा रहे अवैध वसूली पर रोक लगावें। माल गोदाम पर विभिन्न सामग्री लेकर आने वाली माल गाड़ी की आगमन और प्रस्थान के समय-सीमा का गलत प्रतिवेदन दर्ज कर संबंधित विभाग और अन्य कर्तव्यहीन रेल कर्मी अपने निजी स्वार्थ हेतु रेलवे के लाखों रुपया का किया जा रहे राजस्व की लुट पर रोक लगाई जाय। पार्सल के कर्तव्यहीन कर्मियों के द्वारा कि जा रहे अवैध वसूली व राजस्व की चोरी पर रोक लगावें। रेल के खाली भूमि पर रेल कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण कराई जाय। रेल के भूमि पर सड़क के किनारे वेरोजगारों के लिए दुकान निर्माण कर आवंटन किया जाय। रेल्वे के विभिन्न प्रकार का हो रहे निर्माण कार्यों के गुणवत्ता पर करी निगरानी किया जाय।शिकायत पुस्तिका को पारदर्शिता के साथ चिन्हित स्थान पर रखने की मांग किया गया। मांग पूरा नहीं होने पर स्टेशन परिसर में धरना प्रदर्शन करने का आवाह्न किया गया।
बुधवार, 7 जून 2023

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : 11 सूत्री मांग पत्र समर्पित अविलम्ब निदान करने की मांग किया भाकपा-माले ने
मधुबनी : 11 सूत्री मांग पत्र समर्पित अविलम्ब निदान करने की मांग किया भाकपा-माले ने
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें