मधुबनी, विश्व बाल श्रम निषेध दिवस के अवसर पर पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं अध्ययन संस्थान आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में माननीय मंत्री श्रम संसाधन विभाग सुरेंद्र राम , बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग के अध्यक्ष डॉ चक्रपाणि हिमांशु तथा प्रधान सचिव श्रम संसाधन विभाग डॉक्टर बी राजेंद्र के द्वारा बाल श्रम के विरुद्ध लगातार किए जा रहे अच्छे कार्यों तथा अधिकतम बाल श्रमिकों की विमुक्ति के लिए मधुबनी के श्रम अधीक्षक राकेश रंजन को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। विदित हो कि श्रम अधीक्षक राकेश रंजन के द्वारा अपने पदस्थापन के पश्चात विगत लगभग एक वर्षों से मधुबनी जिले में बाल श्रम के विरुद्ध लगातार जन जागरूकता एवं बाल श्रमिकों की विमुक्ति हेतु धावा दल के माध्यम से कारवाई की जा रही है । इस दिशा में जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देशन में राकेश रंजन पूरी गंभीरता के साथ कार्य कर रहे है। वित्तीय वर्ष 2022-23 में धावा दल।के द्वारा कुल 21 बाल श्रमिकों को विमुक्त कराया गया था जबकि इस वर्ष 2023-24 में अभी तक विशेष अभियान के तहत विगत लगभग दो माह में ही मधुबनी जिले के विभिन्न प्रखंडों से 22 बाल श्रमिकों को विमुक्त करवाकर ऐसे सभी नियोजकों के विरुद्ध संबंधित थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।
सोमवार, 12 जून 2023

Home
बिहार
मधुबनी : बाल श्रमिकों की मुक्ति के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन करने वाले जिले के श्रम अधीक्षक पुरस्कृत।
मधुबनी : बाल श्रमिकों की मुक्ति के क्षेत्र में अच्छे प्रदर्शन करने वाले जिले के श्रम अधीक्षक पुरस्कृत।
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें