मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उद्योग विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को लेकर बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में उपस्थित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि जिले में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पी एम ई जी पी और पी एम एफ एम ई योजनाओं को ठीक प्रकार लागू करना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि पूंजी के आभाव में कौशल को सही दिशा नहीं मिल पाती थी। आज सरकार द्वारा उद्यमशील लोगों को आर्थिक समर्थन देकर आगे बढ़ाया जा रहा है। ऐसे में बैंकों को ऋण मुहैया कराने में बड़ा दृष्टिकोण दिखाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी अहर्ता पूर्ण करने वाले आवेदनों पर सम्यकपूर्ण विचार करते हुए तेजी से ऋण उपलब्ध कराने से लोगों के सामने अवसर के दरवाजे खुलेंगे। ऐसे में उन्होंने बैंकों को आगे बढ़कर लोगों को आर्थिक सबलता प्रदान करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत कुल लक्ष्य 474 के विरुद्ध केवल 22 आवेदकों को और इसी प्रकार पीएमएफएमइ के अंतर्गत कुल लक्ष्य 307 के विरुद्ध मात्र 22 आवेदकों को अभी तक ऋण उपलब्ध कराया जा सका है। उन्होंने इस धीमी गति के प्रति नाराजगी व्यक्त की और 30 जून तक सभी योग्य आवेदकों के मामले को निष्पादित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने 14 दिनों में पुनः प्रगति प्रतिवेदन उपस्थापीत करने के निर्देश भी दिए हैं। उक्त अवसर पर महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, रमेश कुमार शर्मा, एलडीएम सुधीर कुमार, डीपीएम जीविका, वसीम अंसारी सहित सभी बैंकों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।
सोमवार, 5 जून 2023

मधुबनी : डीएम का बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें