मधुबनी, मैथिल समाज रहिका महासचिव सह पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमिटी मधुबनी प्रो शीतलाम्बर झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कल देर संध्याकाल लोकप्रिय जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा मधुबनी से मुलाकात कर विश्व प्रसिद्ध महाकवि विद्यापति जन्म स्थली बिस्फी को पर्यटक स्थल घोषित करने एवं बिस्फी प्रखण्ड का नामकरण बाबा विद्यापति जी के नाम पर करने सम्बंधित स्मारपत्र सौंपकर कर मांग किया है । प्रो झा ने अपने स्मारपत्र में कहा है कि बाबा विद्यापति जन्म स्थली बिस्फी अजादी के सत्तर वर्षों बाद भी उपेक्षित है जो वेहद ही गम्भीर व संवेदनहीन मामला है जबकि जन्म स्थली को लगभग सोलह बीघा जमीन उपलब्ध है जो बिहार सरकार के अधीन है महाकवि विद्यापति मिथिला के गौरव एवं आन बान शान है हमारे सभ्यता और संस्कृति के पहचान हैं आज सम्पूर्ण विश्व विद्यापति जी के जीवन से प्रभावित है उनकी भक्ति भाव से प्रभावित होकर। स्वयं देवों के देव महादेव उगना के रूप में चाकरी करने पहुंचे थे जिनके नाम पर बिस्फी सहित जिले के किसी भी जगह में सरकारी स्तर पर किसी तरह का रचनात्मक कार्य नही होना निंदनीय है तब जबकि विद्यापति जी मिथिले नही सम्पूर्ण विश्व में प्रसिद्ध हैं वहीं प्रो झा ने पत्र में उल्लेख किया है कि बिस्फी प्रखण्ड का नामकरण विद्यापति प्रखण्ड किया जाय साथ ही सरकारी स्तर से राजकीय विद्यापति समारोह समस्तीपुर के बदले विद्यापति डीह बिस्फी में प्रति वर्ष आयोजित किया जाय जहां उनकी जन्मभूमि है। प्रो झा ने कहा है कि इस सम्बंध में जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया है कि मैं गम्भीरता से इस दिशा में पहल करूंगा साथ ही उन्होंने यह भी कहे कि मधुबनी जिला सहित मिथिला क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को भी सरकार के स्तर पर सकारात्मक पहल करने चाहिए ताकि सम्बंधित कार्य सुगमता से और जल्दी से हो सकेगा।
शुक्रवार, 2 जून 2023
मधुबनी : विद्यापति जन्म स्थली बिस्फी उपेक्षित, पर्यटक स्थल हो घोषित
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें