जयनगर/मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना क्षेत्र के कटैया पंचायत के राम टोल के अमन राम साईकल से जयनगर अपने नानी के पास गया हुआ था। जयनगर से वापस लौटने के दौरान बच्चा ने सिमराधि पुल के पास तीन-चार नेपाली युवक को रिल्स बनाते देखा। बच्चे ने साईकल लगाकर रिल्स वीडियो कैसे बनता है देखने लगा। उसी दौरान रिल्स बनाने के दौरान उसी बाइक सवार ने साईकल रोकर देख रहे बच्चे को ठोकर मार दिया। घटनास्थल पर ही बच्चे की दर्दनाक मौत हो गयी।ग्रामीणों के सहयोग से रिल्स बनाने वाला नेपाली युवक ने बच्चे को ईलाज के लिए जयनगर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया। हालांकि डॉक्टर ने बच्चे की बेहतर उपचार के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया।दोनों युवक ने एम्बुलेंस के माध्यम से बच्चे को ईलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी ले गया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले ने तत्परता दिखाते हुए दोनों नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया। परिजन ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही हम सभी सदर अस्पताल मधुबनी पहुँचे, जहाँ बच्चे को मृत घोषित कर दिया गया था और इस मामले में पुलिस ने दोनों नेपाली युवक को गिरफ्तार कर लिया था। वही परिजन ने बताया कि पुलिस को आवेदन दिया गया है।
गुरुवार, 6 जुलाई 2023
मधुबनी : रिल्स बनाने के दौरान नेपाली युवक ने बाइक से बच्चे को मारी ठोकर, हुई मौत
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें