मधुबनी : माकपा ने किया विरोध प्रदर्शन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 1 जुलाई 2023

मधुबनी : माकपा ने किया विरोध प्रदर्शन

Cpm-protest-madhubani
मधुबनी, जिले के विभिन्न प्रखंड पर आज मधुबनी एसडीओ के कृत्य के विरोध में प्रदर्शन किया गया। इसी क्रम में जिले के जयनगर प्रखंड में भी ये कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व जिला मंत्री कॉमरेड रामजी यादव ने बताया कि आज पूरे जिले के अन्दर लूट, हत्या, बलात्कार जैसे जघन्य अपराध पर लगाम लगाने में जिला प्रशासन विफल साबित हुआ है। जो उक्त विफलता को लेकर सड़क पर उतर रहे हैं, उन्हें मधुबनी पुलिस टारगेट कर मुकदमा दर्ज की जा रही हैं, जो हम बर्दाश्त नहीं करेगें, साथ ही अपने साथियों से आंदोलन तेज करने का ऐलान किया। विदित हो कि दिनांक 9 जून 2023 को नगर निगम मधुबनी चुनाव के दरम्यान तपती धूप से बचाव में मतदाता यत्र-तत्र मतदान केन्द्र के आसपास छाव में बैठकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे थे। शांति पूर्वक मतदान भी हो रहा था। मधुबनी सदर अनुमंडल पदाधिकारी बेवजह घरों में घुसकर मार-पीट किया। यहाँ तक कि महिलाओं एवं बच्चों को भी नहीं छोड़ा और यह कुकृत्य अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी राजनगर प्रखंड के पलिवार गांव में पूरे मतदान के दौरान दिन में चार बार किया। इससे साफ स्पष्ट होता हैं कि अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी अपने चहेते उम्मीदवार को विजयी बनाने के लिए यह काम किया। भारत की कम्युनिस्ट पार्टी(मार्क्सवादी) जिला कमिटी मधुबनी अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी के इस निंदनीय कृत्य के खिलाफ 27 जून 2023 को जिला समाहरणालय मधुबनी पर धरना प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया।


पार्टी मांग करती हैं कि अनुमंडल पदाधिकारी मधुबनी को जब तक निलम्बित नहीं किया जाता है, तब तक उनके खिलाफ अनवरत विरोध कार्यक्रम किया जाय। इसी क्रम में आज पूरे जिला के सभी प्रखण्डों पर  मधुबनी अनुमंडल पदाधिकारी का पुतला दहन कर विरोध किया जा रहा हैं, साथ ही जयनगर में मोटरसाइकिल/साइकिल चोरी, नाबालिग लड़की का अपरहण कर हत्या एवं पुलिस जुल्म का विरोध करते हुए माकपा सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने कहा कि जो आज जुल्म का विरोध कर रहे हैं। उसको टारगेट कर मुकदमा में फसाने का साजिश रच कर नगर थाना काण्ड संख्या-222/23 कॉमरेड मनोज कुमार यादव जिला सचिव पर झूठा मुकदमा दर्ज किया गया। पार्टी प्रशासन से मांग की है कि दर्ज मुकदमा वापस ले। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉमरेड पार्टी सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने किया। इस कार्यक्रम में पूर्व जिला मंत्री कॉमरेड रामजी यादव, खेत मजदूर यूनियन के जिला सचिव शशिभूषण प्रसाद, सुकेन्द प्रसाद, श्याम प्रसाद गुप्ता, उर्मिला देवी, कृष्ण देव यादव,कपिल देव यादव,डीवाईएफआई के सुनील कुमार सिंह,उमाशंकर प्रसाद,पवन कुमार यादव,डीवाईएफआई जयनगर के संयोजक अतीश कुमार यादव,राम जीवन यादव,रविन्द्र बिहारी उर्फ मोहन,मुनेश्वर सिंह कुशवाहा के अलावे अन्य ने कार्यक्रम को सम्बोधित किया।

कोई टिप्पणी नहीं: