मधुबनी : जिला क्रिकेट संचालन समिति की बैठक जिला कार्यालय में हुई - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 जुलाई 2023

मधुबनी : जिला क्रिकेट संचालन समिति की बैठक जिला कार्यालय में हुई

  • मधुबनी जिला क्रिकेट संचालन समिति के तत्वावधान में जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता अक्टूबर में, क्लब का रजिस्ट्रेशन 5 से 20 सितम्बर के बीच होगा।
  • लीग क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 16, 19 ,23 और सीनियर अलग- अलग कराया जायेगा।, जिला के सभी रजिस्टर्ड अम्पायर्स का विशेष प्रशिक्षण शिविर लगाया जायेगा।

Mdca-meeting-madhubani
मधुबनी,  जिला क्रिकेट संचालन समिति की एक वैठक चेयरमैन ओंकार नाथ झा की अध्यक्षता में जिला कार्यालय वीणाकुंज में रविवार को हुई। वैठक बिहार क्रिकेट संघ के जेनरल मीटिंग के उपरान्त जिला में क्रिकेट संचालन के लिए किया गया है। चेयरमैन ओंकार नाथ झा ने बताया कि जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता अंडर 16, 19, 23, सीनियर एवं महिलाओं का अलग अलग कराया जायेगा जिससे कि खिलाड़ियों में निखार आयेगा। संयोजक कालीचरण ने बताया कि लीग क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए रजिस्ट्रेशन 5 से 20 सितम्बर रखा गया है। लीग क्रिकेट प्रतियोगिता अक्तूबर माह में शुरू हो जायेगा। संयोकक कालीचरण ने बताया कि नये सत्र 2023- 24 में खिलाडियों के रजिस्ट्रेशन के साथ साथ पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा। संचालन समिति सदस्य सह अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि जिला के रजिस्टर्ड अम्पायर्स के लिए विशेष प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जायेगा जिससे कि बिहार क्रिकेट संघ के द्वारा स्टेट पैनल अम्पायर्स परीक्षा में वैठ सके। वैठक में चेयरमैन ओंकार नाथ झा, संयोजक कालीचरण, सदस्य सह अम्पायर सुरेन्द्र नारायण सिंह, वरिष्ठ खिलाड़ी मिहिर कुमार झा, टूर्नामेंट कमिटी अध्यक्ष राहुल मेहता, कन्वेनर अनिल कुमार सोनू सहित अन्य उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: