- डूबने की घटनाओं पर जिलाधिकारी ने गहरा दुख व्यक्त करते हुए लोगो से सावधानी बरतने का किया अपील।

मधुबनी, जिला आपदा प्रबंधन विभाग की देखरेख में एसडीआरएफ की टीम द्वारा पुनः आज सुबह से ही मधेपुर प्रखंड की सुंदर विराजित गाँव की महिला मृतक अनिता देवी का शव खोजने का कार्य शुरू किया गया,जिसमे एसडीआरएफ की टीम को आज शव खोजने में सफलता प्राप्त हुई। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने जिले में इन दिनों डूबने की घटनाओं पर गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने जिले में हुई बारिश और नदियों तालाबों सहित सभी जल श्रोतों में बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पुनः जिलेवासियों से सावधानी बरतने की अपील किया है। उन्होंने कहा है कि नदियों के किनारे अथवा जलजमाव वाले क्षेत्रों में न स्वयं जाए और अपने बच्चों को भी जाने नही दे।उन्होंने कहा है कि थोड़ी सी सतर्कता किएवं सावधानी बरतकर हम अपने एवं अपनो की जान बचा सकते है।बताते चलें कि गुरुवार को मधेपुर प्रखंड में दो डूबने की घटना प्राप्त हुई है,वही अंधराठाढ़ी प्रखंड से भी एक व्यक्ति की डूबने की सूचना प्राप्त हुई है। आपदा प्रबंधन विभाग के देखरेख में जिले की एसडीआरएफ की टीम गुरुवार की सुबह से ही उक्त महिला के शव की तलाश में जुटी हुई थी,काफी कोशिश के बाद आज महिला के शव को बरामद किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें