निर्माता शंकर नायडू की 'भारतीयन्स' 14 जुलाई को होगी रिलीज़ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 3 जुलाई 2023

निर्माता शंकर नायडू की 'भारतीयन्स' 14 जुलाई को होगी रिलीज़

Shankar-naidu-bhartiyans
मुंबई : निर्माता शंकर नायडू अदुसुमिल्ली की बहुचर्चित आगामी फ़िल्म 'भारतीयंस' भारतीय शहीदों को एक साहसी श्रद्धांजलि है। 'भारतीयन्स' देशभक्ति की भावनाओं से भरी एक पावर-पैक फिल्म  है। निर्माता शंकर नायडू खुद को भारत माता का पुत्र बताते हैं जिनकी यह फिल्म प्यार, एक्शन, ड्रामा और देशभक्ति से भरपूर है। बता दें कि डॉ. शंकर एक प्रसिद्ध सर्जन हैं, जो 30 वर्षों से अमेरिका में डॉक्टरी के पेशे से जुड़े हुए हैं, उन्होंने एक सर्जन के रूप में बहुत सारे कैंसर को दूर किया है और अब वह भारत से  राष्ट्र विरोधी तत्वों को दूर करना चाहते हैं। आतंकवाद से निपटने में चीन की भूमिका और पाकिस्तान के साथ उसके तालमेल को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। इसके अलावा, चीन द्वारा कश्मीर को भारत का हिस्सा मानने से इंकार करना और इसे विवादित क्षेत्र घोषित करना दोनों देशों के बीच तनाव ही पैदा करेगा।  डॉ. शंकर की फिल्म "भारतीयन्स" हिंदुस्तानी सेना के जवानों को सपोर्ट करती है और चीन की भयानक हरकतों का विरोध करती है। इसके अलावा, निर्माता ने कथित तौर पर विनाशकारी कोविड -19 महामारी की उत्पत्ति के लिए चीन को दोषी ठहराया है, जिसने दुनिया भर में लगभग 70 लाख लोगों की जान ले ली। जून 2020 में गलवान घाटी में 20 बहादुर सैनिकों की मौत पर निराशा व्यक्त करते हुए, डॉ. शंकर ने प्रत्येक नागरिक से एकजुट होने का आग्रह किया है। 'भारतीयंस' दीना राज द्वारा लिखित और निर्देशित है, और इसमें निरोज़ पुचा, सुभा रंजन, सोनम थेंडुप बरफुंगपा, समायरा संधू, पेडेन ओ नामग्याल और राजेश्वरी चक्रवर्ती प्रमुख भूमिकाओं में हैं।  अंत में, शंकर नायडू ने खुलासा किया, "भारतीयों को साहस, एकता और शक्ति का प्रदर्शन करने की जरूरत है। हम मासूम नहीं हो सकते हैं और चीन के कार्यों के बारे में चुप नहीं रह सकते हैं। जैसे अशोक स्तंभ के चार शेर शक्ति, साहस, आत्मविश्वास और गौरव के प्रतीक हैं, हमें इनकी आवश्यकता है अपने देश की सुरक्षा के लिए। जय हिंद!" भारत अमेरिकन क्रिएशन्स के बैनर तले निर्मित यह फिल्म 14 जुलाई, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: