मधुबनी, मैथिल समाज रहिका मधुबनी के महासचिव प्रो शीतलांबर झा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि आज नगर निगम मधुबनी के नव निर्वाचित मेयर अरूण कुमार राय एवम डिप्टी मेयर अमानुल्लाह खान से निगम कार्यालय में मुलाकात कर दो स्मारपत्र सौंपा। अपने स्मारपत्र में प्रो झा ने मांग किया है की विश्व विख्यात महाकवि , महान दार्शनिक , मिथिला एवम देश के गौरव कालीदास एवम विद्यापति जी नाम मधुबनी रेलवे स्टेशन में जुड़ना अति आवश्यक है जो हमारे मिथिला के पहचान है जो दोनो महामानव मधुबनी जिला के प्रसिद्ध सिद्धपीठ उच्चैठ भगवती स्थान के समीप कालीदास का डीह ,वहीं महाकवि विद्यापति जी का बिस्फी प्रखंड कार्यालय के समीप डीह आज भी अवस्थित है। उन्होंने अपने स्मारपत्र में आग्रह किया है की नगर निगम से सर्वसम्मति अभ्यावेदन को अनुमोदन कर आवश्यक कारवाई हेतु भारत सरकार को भेजना चाहेंगे। वहीं दूसरे स्मारपात्र में उन्होंने मेयर एवम डिप्टी मेयर से आग्रह किया है की थाना चौक से सदर अस्पताल चौक तक सड़क का नामकरण विद्यापति मार्ग घोषित किया जय क्योंकि पूर्व से ही थानामोर पर महाकवि विद्यापति जी का आदमकद प्रतिमा एवम विशाल पार्क मजौद है । प्रो झा ने कहा मेयर एवम डिप्टी मेयर ने आश्वस्त किया कि निश्चित रूप से दोनो विभूति हमारे मिथिला एवम मधुबनी के गौरव है नगर निगम आवश्यक कदम उठाएगी और आवश्यक कारवाई हेतु सरकार को अनुशंसा के साथ भेजेगी।
बुधवार, 26 जुलाई 2023

मधुबनी : विभिन्न मांगों को लेकर शीतलांबर ने मेयर, डिप्टी मेयर को स्मार पत्र सौंपा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें