खुटौना/मधुबनी, जिले के खुटौना प्रखंड के लौकहा थाना क्षेत्र के कमलपुर चौक के पास एक बाइक तथा बस की आमने-सामने की टक्कर में बाइक की परखच्चे उड़ गए। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि तेज आवाज के साथ बाइक सवार बाइक सहित दूर जाकर गिरा। नेपाली नंबर की पल्सर बाइक पर सवार एक महिला तथा एक पुरुष लौकहा से खुटौना की ओर जा रहा था और विपरीत दिशा से फुलपरास की ओर से सुनील ट्रेवल बस लौकहा आ रहा था। कमलपुर के पास दोनों की आमने-सामने की टक्कर लगी, जिसमें बाइक सवार दोनों व्यक्तियों की घायल अवस्था में इलाज के लिए सीएसी खुटौना ले जाया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों की हालत गंभीर बताई गई है तो इधर लोगों ने बस के चालक तथा अन्य स्टाफ को पड़कर पुलिस को खबर की है। पुलिस ने भी त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को देखा और घायलों को लेकर खुटौना सीएचसी पहुंचा। दोनों घायल व्यक्ति नेपाल के लहान बाजार का रहने वाले बताया जा रहा है। पुलिस सतर्कता के साथ दोनों घायलों की और बस के चालक के बिरुद्ध अग्रतर करवाई करने की बात कही।
बुधवार, 19 जुलाई 2023
मधुबनी : बाइक और बस की टक्कर में बाइक के परखच्चे उड़े, दो घायल
Tags
# अपराध
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें