पटना : बारसोई में हुई पुलिस फायरिंग निंदनीय, प्रशासन को धैर्य से काम लेना चाहिए : माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 26 जुलाई 2023

पटना : बारसोई में हुई पुलिस फायरिंग निंदनीय, प्रशासन को धैर्य से काम लेना चाहिए : माले

  • भाजपा-आरएसएस के उकसावे पर प्रदर्शन हुआ अनियंत्रित, बिहार को अस्थिर करने की साजिश.

cpi-ml-kunal
पटना 26 जुलाई, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि भाजपा-आरएसएस द्वारा बिहार को अस्थिर करने की लगातार साजिशें रची जा रही हैं. आज कटिहार जिला के बारसोई में उसके उकसावे के बाद ही बिजली के सवाल पर हो रहा प्रदर्शन उग्र हुआ. इसके पहले पटना में भी हम सबने देखा कि भाजपाई मिर्च पाउडर लेकर प्रदर्शन करने आए थे और अव्यवस्था फैलाने की कोशिशें की. विदित हो कि बारसोई बलरामपुर विधानसभा के अंतर्गत आता है, जहां से अभी भाकपा-माले विधायक दल के नेता का. महबूब आलम विधायक हैं. महबूब आलम ने कहा कि देश को तबाही-बर्बादी में धकेल देने वाली भाजपा जनमुद्दों को उठाने का दिखावा कर रही है. भाजपा द्वारा बिजली के सवाल पर आज बारसोई अनुमंडल पर धरना दिया जा रहा था. बिजली विभाग से धरनास्थल की दूरी 200 मीटर के लगभग है. प्रदर्शनकारी अचानक उग्र हो गए और पुलिस ने गोली चला दी. उन्हें उकसाने के पीछे भाजपा ही है. फिर भी, पुलिस को फायरिंग नहीं करना चाहिए था. यह बहुत ही निंदनीय है. उसे धैर्यपूर्वक काम करना चाहिए था. प्राप्त सूचना के अनुसार पुलिस फायरिंग में एक व्यक्ति खुर्शीद आलम की मौत और 2 अन्य लोगों के घायल होने की खबर आ रही है. हम बिहार सरकार से घायलों के समुचित इलाज और मृतक परिवार के लिए मुआवजा की मांग करते हैं. दोषी पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई भी की जानी चाहिए.

कोई टिप्पणी नहीं: