सीहोर : मोर्हरम हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ शहर में मनाया जाएगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

सीहोर : मोर्हरम हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ शहर में मनाया जाएगा

  • सजाए जाएंगे अखाड़े बनाए जाएंगे ताजिए निकाली जाऐंगी सवारियां

Hindu-muslim-unity-moharram-sehore
सीहोर। डीजे बेंडवाजों के साथ ताजिएं और अखाड़े निकाले जाएंगे। अखाडों को सिददत के साथ सजाए जाएगा और ईबादत के साथ ताजिऐं बनाए जाएंगे। प्रमुख चौराहों पर नौबत तासे बजाए जाएंगे। मोर्हरम का त्योहार शहर में हिन्दू मुस्लिम एकता के साथ मनाया जाएगा। शुक्रवार को सराय स्थित बड़ा दरवाजा परिसर में मोर्हरम त्योहार कमेटी के द्वारा आगामी तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी संरक्षक नईम नबाव सम्मिलित हुए। मोर्हरम त्योहार कमेटी बैठक की अध्यक्षता समाजसेवी संरक्षक नौशाद खान के द्वारा की गई। मोर्हरम त्योहार कमेटी के पूर्व अध्यक्ष रिजवान पठान ने मोर्हरम त्योहार की व्यवस्थाओं को लेकर सदस्यों को अवगत कराया। मोर्हरम त्योहार कमेटी के नव नियुक्त अध्यक्ष शरीफ खान ने सभी वरिष्ठजनों को मालाऐं पहनाकर स्वागत किया। तत्पश्चात मोर्हरम त्योहार कमेटी सरंक्षक और अध्यक्षयता कर रहे नौशाद खान ने बैठक को संबोधित किया उन्होने कहा की प्रतिवर्षानुसार इस साल भी मोर्हरम शांतिपूर्वक सौहार्द के साथ हिन्दू मुस्लिम एकता से मनाया जाएगा। कमेटी के द्वारा प्रशासन की गाईडलाईन का पालन किया जाएगा। मुख्य अतिथि नईम नबाव ने कहा की अखाडों को सिददत के साथ युवाओं के द्वारा सजाया जाएगा और ईबादत के साथ ताजिऐं बनाकर शहर में निकाले जाएंगे। बैठक के दौरान रेहान नबाव ने कहा की मोर्हरम त्योहार में इस साल युवाओं की विशेष भूमिका होगी शहर को झंडो और लिग्गियों से सजाया जाएगा और शहर के प्रमुख चौराहों पर नौबत तासे सहित कव्वालियां और मर्सिया बजाई जाएंगी। मोर्हरम त्योहार कमेटी बैठक में प्रमुख से अन्नू भाई, राजाभाई, ईरशाद भगोली, साहिल मियां, महमूद अली,अशफाक खान,आफताब अली, छोटा पहलवान, मून्ना भाई, संदीप धाड़ी, प्रकाश अग्रवाल, ईमरान मियां, हनीफ कुरैशी सहित अखाडों के खलीफा, सवारी और ताजिऐं वालों सहित अन्य नागरिक मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: