खेलों के प्रति जागरूक करने का बीड़ा क्रीड़ा भारतीय ने उठाया है : प्रसाद मानकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 14 जुलाई 2023

खेलों के प्रति जागरूक करने का बीड़ा क्रीड़ा भारतीय ने उठाया है : प्रसाद मानकर

Krida-bharti-sports-awareness
नई दिल्ली। भारतीय खेलों के प्रचार के लिए क्रीड़ा भारती की दो दिवसीय कार्यशाला का समापन शिमला होटल करोल बाग में हुआ। इस अवसर पर अपने संबोधन में क्रीड़ा भारती के महामंत्री राज चौधरी ने क्रीड़ा  भारती के द्वारा प्रारंभ की गई योजनाओं और खेल गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि आगामी 29 अगस्त नेशनल स्पोर्ट्स डे के उपलक्ष्य पर देश भर में क्रीड़ा भारती के साथ मिलकर इस उत्सव को मनाएंगे। भारतीय खेल प्राधिकरण के डायरेक्टर संदीप प्रधान जी ने क्रीड़ा भारती के कार्य की भूरी - भूरी सराहना की है। इस मौके पर क्रीड़ा भारती के उत्तम कुमार जी ने कहा खेल हमारे डीएनए में है वह चाहे कोई भी खेल हो। क्रीड़ा भारती की कार्यशाला में बताया गया कि भारतीय खेलों के द्वारा महिलाओं को कैसे खेल के द्वारा आगे बढ़ाया जा सकता है।  हम चाहते हैं कि ओलंपिक में भी महिलाओं की प्रतिभागिता अधिक से अधिक बढ़े, हमको उस दिशा में कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर प्रोफेसर  प्रमोद ( इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन) ने कार्यशाला में नैरेटिव बिल्डिंग पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि भारत के युवाओं की धारणा  बन चुकी भारत से ज्यादा विदेश में भविष्य है ऐसा भ्रम पैदा किया जा रहा है।  जिसे हम सबको मिलकर संयोजित तरीके से तोड़ना है।  यह तभी संभव है जब स्वयं का प्रबोधन हो। क्रीड़ा भारती के संगठन मंत्री प्रसाद मानकर ने इस मौके पर बताया कि लुप्त होते हुए भारतीय खेलों को किस प्रकार से प्रचार-प्रसार के माध्यम से आगे बढ़ाया जा सकता है। यह कार्य आज के डिजिटल युग में व्हाट्सएप, टि्वटर ,फेसबुक इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया के सहयोग के बिना संभव नहीं है। आज आधुनिक समय में खेल का मैदान मोबाइल के आकार का रह गया है।  जिसका आकार बढ़ाने के लिए समाज को खेलों के प्रति जागरूक करने का  बीड़ा  क्रीड़ा भारतीय ने उठाया है।  आज हमको  फिट इंडिया व  भारतीय खेल प्राधिकरण  का भी समय-समय पर सहयोग मिल रहा है। मुझे विश्वास है यह सहयोग हमको  आगे भी मिलता रहेगा। इस कार्यक्रम के समापन के समय राकेश गोस्वामी (पैरा एथलीट) ने सभी राज्यों से आए बहन व भाइयों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर क्रीड़ा भारती के वरिष्ठ अधिकारियों ने विशेष रूप से रोप स्किपिंग फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के खिलाड़ियों व एडवोकेट संजय प्रजापति क़ानूनी सलाहकार रोप स्किपिंग फडरेशन ऑफ़ इंडिया एवं मुख्य प्रशिक्षक विवेक सोनी के नेतृत्व में  एशियाई रोप स्किपिंग चैंपियनशिप, पटाया (थाईलैंड) में होने वाली प्रतियोगिता में जाने वाले खिलाड़ियों को सभी ने शुभकामनाओं सहित विजयी होने का आशीर्वाद देकर प्रस्थान किया।

कोई टिप्पणी नहीं: