मधुबनी, जिले के राजनगर क्षेत्र अंतर्गत रांटी चौक से जलधारी चौक तक जाने बाली बाईपास सड़क डीएनवाई कॉलेज समीप परीक्षार्थी भीड़ के कारण घंटो जाम उमस भरी गर्मी में परीक्षार्थी परेशान रहे। स्थानीय लोग बताते इस सड़क जिला मुख्यालय को जोड़ती हैँ। इससे भारी वाहन छोटे-बड़े गाड़ीयों की आवाजाही इस सड़क होती है, जिसमे कारण इस सड़क पर वाहनों के आवागमन का अधिक दवाब होता है। मधुबनी बाजार में जाम की इस्थिति से बचने के लिए वाहन चालक राहगीरी जलधारी चौक से होते हुए रांटी चौक राजनगर, रामपट्टी, झंझारपुर को जाना पसंद करते हैँ।इस वजह इस सड़क वाहनों की भार अधिक है। चकदह इस्थित जाम लगने का कारण सड़क की कम चौड़ी होना और कुछ जगह सड़क पर अतिक्रमण का होना मुख्य कारण है। खास कर ज़ब परीक्षा डीएनवाई कॉलेज होता है, उस समय छात्र-छात्राओं की भारी भीड़ उमड़ती है। ऐसे में परीक्षार्थी एवं उनके अभिभावकों द्वारा सड़क पर ही वाहन लगाने से यह इस्थिति उत्पन्न होती है।
सोमवार, 10 जुलाई 2023

मधुबनी : रांटी से जलधारी चौक जाने बाली बाईपास सड़क घंटो जाम, लोग हुए काफी परेशान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें