बेगूसराय : युवा फिल्म निर्देशक एन मंडल के निर्देशन में बनेगी "बेगूसराय एक सुखद यात्रा" - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 17 जुलाई 2023

बेगूसराय : युवा फिल्म निर्देशक एन मंडल के निर्देशन में बनेगी "बेगूसराय एक सुखद यात्रा"

Film-begusarai-ek-sukhad-yatra
बेगूसराय, डॉक्यूमेंट्री फिल्म बेगूसराय एक सुखद यात्रा फिल्म निर्माण का शुभ मुहूर्त राजापुर, विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यालय में शुक्रवार शाम लगभग 7 बजे संपन्न हुआ। विश्वमाया चैरिटबल ट्रस्ट द्वारा डॉक्यूमेंट्री फिल्म बेगूसराय एक सुखद यात्रा फिल्म का निर्माण किया जाएगा। रिकॉउंड होल्डर बॉलीवुड के युवा एडिटर एंड डायरेक्टर एन मंडल ने फिल्म निर्माण के संबंध में जानकारी दी। बताया कि  फिल्म बेगूसराय पर बनने वाली फिल्म बेगूसराय एक सुखद यात्रा बेगूसराय के वास्तविकता को उजागर करेगी । इसके आगे बेगूसराय सादर बीडीओ ने बताया कि ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म बेगूसराय की बिहार को ही नहीं पूरे देश में या यूं कहें तो पूरे विश्व में  क्या देन है इन सारे तथ्यों पर आधारित होगी। फिल्म में बेगूसराय की कला संस्कृति, ज्ञान-विज्ञान, साहित्य, सामाजिक संरचना आदि पर ये फिल्म केंद्रित होगी । आपको बता दे कि ये डॉक्यूमेंट्री फिल्म एन मंडल के निर्देशन और संपादन में बनने वाली है और इनके साथ निर्देशन में सूरज कुमार भी होंगे, इस फिल्म के निर्माता डॉक्टर रमण झा की उपस्थिति में डॉक्यूमेंट्री फिल्म बेगूसराय एक सुखद यात्रा का शुभ मुहूर्त विश्वमाया चैरिटेबल ट्रस्ट कार्यलय राजापुर में साहित्यकार भगवान प्रसाद सिन्हा, विजय कुमार,  इतिहासकार नीरज कुमार, कल्याण सिंह, सूरज कुमार, आनंद रंजन, युवा फ़िल्म निर्देशक एन मंडल,  बेगुसराय सदर बीडीओ सुदामा प्रसाद सिंह ने फ़िल्म का मुहर्त क्लेप दिखाकर किया साथ ही शुभकामनाएं भी दी। निहार सिंह, प्रमोद कुमार, हरि किशोर ठाकुर, ज्वाला राय, शिक्षक अर्जुन, संजय, अभिनाश भट, केशव भारद्वाज, कवि नीलेश, डॉक्टर रंजीत, अंजली झा, अंतरा, विष्णु, कुणाल, रतीश, मदन मिश्रा, रजित फ़िल्म मुहर्त कार्यक्रम में शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: