बक्सर : निगरानी की छापेमारी और आय से अधिक संपत्ति का खुलासा होने के बावजूद करीब 8 महीनों से अपने पद पर बने रहे बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी को आखिर बिहार सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में सस्पेंड कर दिया। कृषि विभाग ने डीएओ के निलंबन संबंधी अधिसूचना जारी कर कहा है कि निगरानी ब्यूरो के एसपी ने 1 दिसंबर 2022 को सूचित किया था कि बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी मनोज कुमार के खिलाफ 90 लाख की आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की एफआईआर दर्ज हुई है। इसी आलोक में उन्हें निलंबित किया गया। अनुसंधान के दौरान जिला कृषि पदाधिकारी ने निगरानी की जांच टीम से असहयोगात्मक रवैया अपनाया और अपने पद पर काम करते रहे। वे निगरानी द्वारा मांगी जा रही आय से संबंधित जानकारी देने में आनाकानी कर रहे थे। इसी को लेकर अब कृषि विभाग ने निगरानी ब्यूरो की रिपोर्ट के आधार पर उन्हें निलंबित कर दिया।
मंगलवार, 25 जुलाई 2023
बिहार : बक्सर के जिला कृषि पदाधिकारी सस्पेंड, भ्रष्टाचार का मामला
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें