जयनगर/मधुबनी, जिले के लदनियां थाना क्षेत्र के बौरहा गांव के वार्ड संख्या-02 निवासी बिरेन्द्र मुखिया का सात वर्षीय पुत्र प्रह्लाद मुखिया का जेसीवी से खोदे गढ़े मे डूबने से मौत हो गया है। लोगों का कहना है कि पांच बहनों मे एकमात्र पुत्र था। उक्त घटना से परिवार तथा गांवों मे मातम छा गया है। मां-बाप और परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है। इसी गांव में जेसीबी मशीन द्वारा खोदे गए गड्ढे में गर्भु मंडल के सात वर्षीय पौत्र डुबने से हो गया है। यह घटना सोन नदी के किनारे अवैध खुदाई के कारण हुआ है। इधर एक और इसी तरह की घटनाएं कुमरखत पूर्वी पंचायत के महुलिया गांव निवासी सिताइ यादव के दस वर्षीय पौत्र विक्रम कुमार, पिता राम नारायण यादव यादव की मौत भी शनिवार को नहर में डुबने से हो गया था। प्रशासन सूचना के बाद भी मौन है। इधर पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य राम अशीष पासवान, पूर्व प्रमुख भोगेंद्र यादव, मुखिया अजय कुमार साह, सरपंच बिरेंद्र कुमार यादव ने स्थानीय प्रशासन एवं सरकार से उचित मुआवजा की मांग की है।
रविवार, 9 जुलाई 2023
मधुबनी : सात वर्षीय बालक की डूबने से हुई मौत, गाँव में पसरा मातम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें