- पूर्व मंत्री व विधायक, मोतिहारी प्रमोद कुमार एवं विधायक गोविन्दगंज सुनील मणि तिवारी ने संयुक्त रूप से किया फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का उद्घाटन
इस अवसर पर राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, सदस्य, आईसीएआर, अमितेश कुमार पाण्डेय, मुख्य पार्षद, नगर पंचायत, अरेराज, अहमद अली आज़ाद, उप पार्षद, नगर पंचायत, अरेराज, अनिल राय, पूर्व प्रमुख, अरेराज, विवेक पाण्डेय, सामाजिक कार्यकर्त्ता एवं किसान अरेराज एवं अनेक स्थानीय जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। कस्तूरबा गाँधी आवसीय विद्यालय के छात्राएं कार्यक्रम में भी उपस्थित थे। मुख्य कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद मोदी का मन की बात का 103 कड़ी का प्रसारण भी किया गया जिससे कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों साथ दर्शकों ने देखा एवं सुना। मुख्य कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं विजेताओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। साथ ही प्रादेशिक कार्यालय, पटना द्वारा पंजीकृत दल कला जागरण, पटना के कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया।केंद्रीय संचार ब्यूरो, सीतामढ़ी के क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी, जावेद अंसारी ने कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी-सह- जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार द्वारा बीते नौ वर्षों के दौरान चलाई गईं नीतियों, योजनाओं एवं उपलब्धियों के बारे में फोटो, आंकड़ों एवं सूचनाओं के माध्यम से आमजनों को बताना एवं उन्हें जागरूक करना है। साथ ही इसमें जी-20, अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023, लाईफ मिशन एवं केंद्रीय बजट आदि विषयों पर भी फोटो प्रदर्शनी लगाई गई है ।कार्यक्रम के पूर्व कस्तूरबा गाँधी आवासी विद्यालय, अरेराज में वृक्षारोपण किया गया और वहां से कार्यक्रम स्थल तक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया। इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रतिदिन फोटो प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता सहित अन्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेताओं को मौके पर पुरस्कृत भी किया जा रहा है। फोटो प्रदर्शनी दिनांक 30 जुलाई से 01 अगस्त तक प्रतिदिन सुबह 10:30 बजे से शाम 6:00 बजे तक रहेगा। प्रवेश सभी के लिए निशुल्क है।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें