सीहोर : आज से शुरू होगा मोहर्रम का त्योहार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 25 जुलाई 2023

सीहोर : आज से शुरू होगा मोहर्रम का त्योहार

  • हिंदू-मुस्लिम एकता मोहर्रम तोहार कमेटी ने की तैयारियां पूरी

Moharram-prepration-sehore
सीहोर। मुस्लिम धर्मावलंबियों का पाक त्योहार मोहर्रम बुधवार से शुरू होगा।हिंदू-मुस्लिम एकता मोहर्रम तोहार कमेटी ने त्योहार शांति भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की पूरी तैयारियां कर ली है। मोहर्रम तोहार कमेटी के द्वारा पहली बार भोपाली फाटक पर हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई धर्म गुरुओं का सम्मान किया जाएगा। हिंदू-मुस्लिम एकता मोहर्रम तोहार कमेटी वरिष्ठ संरक्षक समाजसेवी नौशाद खान ने बताया की हजरत ईमाम हुसैन की शहादत की यादगार यौमे अशूरा शुरू हो गया है। मोहर्रम कमेटी अनेक मस्जिदों ईमाम बाड़ों जमात खानों दरगाहों खानकाहों कर्बला मुकामात आस्तानों में जिक्र-ए-हुसैन के जलसे तथा नियाज फातेहा लगर-ए-हुसैनी (भंडारे) भी आयोजित किए जाएंगे। परम्परागत जुलूस के कार्यक्रम होगें जिनमें इस्लामी परचम ताजिया सवारी अखाडे अलम मुबारक निशान पाक सहित हजारों की संख्या में जन सैलाब अकीदत के साथ शामिल होगा। इसी प्रकार मोहर्रम तोहार कमेटी के वरिष्ठ संरक्षक समाजसेवी नईम नवाब ने कहा की अलमदार अखाड़ा गंज से पुराना बस स्टेण्ड से शुरू होकर मछलीपुल से पान चौराहा, गांधी रोड, नमक चौराहा, लाल मस्जिद रोड, पुराने बस स्टेण्ड पर समाप्त होगा। इस्लामी अखाड़ा कस्बा मोहम्मदी अखाड़ा चकला का जुलूस आष्टा रोड, कोतवाली चौ मुंशीलाल मिश्रा कस्बा बजरिया और छोटे पहलवान सिपाहीपुरा वाले के यहां से उठाया जाएगा। परम्परागत मार्गों से प्रारंभ होकर सीधे रोडो पर ही जायेगी किसी भी ताजिये के स्थान पर नही जाएगी और देर रात को ठंडी हो जाएगी। ताजिया रानी मोहल्ला, गंज, छावनी, इंग्लिशपुरा सभी ताजिये अपने अखाड़ो के साथ शहर के प्रमुख मार्गों पर प्रदर्शन करेंगे कोतवाली चौराहा, बद्री महल चौराहा, पुराना बस स्टेण्ड, लाल मस्जिद चौराहा, खजांची लाईन, सीहोर टॉकिज से भोपाली फाटक के बाद विसर्जन के लिये करबला रवाना होंगे। मंसा राम बजरिया होते हुए सिपाहीपुरा से भोपाली फाटक रात्रि में स्थान देकर वापस अपने-अपने स्थान पर जाएगा। हा.स. स्कूल दरगाह, हज़रत दुल्हाबादशाह दरगाह, गणेश मंदिर रोड पर जामन वाली दरगाह पर चादर चडाई जाएगी। काला पहाड़ दरगाह पर एक दिवसीय नातिया कलाम व कव्वाली तारिक कव्वाल व कासिम झनकार का प्रोग्राम होगा। मोहर्रम कमेटी अध्यक्ष शरीफ खान ने कहा की तहसील चौराहा पर तक स्टेज लगेगा। नौबत-ताशे अथवा चौराहा पर झाण्डे लग्गी लगाने की व्यवस्था एव जुलूसों के स्वागत का कार्यक्रम रखा जाएगा। आनंद डेयरी चौराहा पर स्टेज बनेगा और अखाड़ो का प्रदर्शन होगा तथा ट्रॉफी वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। इसी प्रकार ग्राम मुगिसपुर से ताजिया ठंड़ा होने के लिये कर्बला पर आएगा । शहर के सभी अखाड़े भोपाली फाटक मैदान में पहुंच कर अपने अखाड़ों का प्रदर्शन करेंगे और रात्रि 12 बजे ताजियों का विसर्जन करबला पर किया जायेगा। मोहर्रम त्योहार कमेटी द्वारा परम्परागत सभी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शहर की गंगा जमनी तहजीब के मुताबिक साझी विरासत को सर्वोपरी रखते हुए आपसी सदभाव प्रेम भाईचारे के साथ शासन प्रशासन एंव पुलिस की गाईडलाईन का पालन करते हुए परम्परागत सभी कार्यक्रमों का आयोजन होगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: