पटना, श्री संजय कुमार अग्रवाल, भा.प्र.से., सचिव, कृषि विभाग, बिहार सरकार ने भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना का दौरा किया । उन्होंने संस्थान के वैज्ञानिकों से बातचीत की और उन्हें किसानों के साथ मजबूत संबंध स्थापित करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने का सुझाव दिया । श्री अग्रवाल ने सभी वैज्ञानिकों को कम से कम एक गांव को गोद लेने और किसानों के खेत में विभिन्न कृषि प्रौद्योगिकियों और अच्छी कृषि पद्धतियों को लागू करने का आग्रह किया। उन्होंने कृषक समुदाय की उत्थान के लिए इन गतिविधियों के कार्यान्वयन हेतु वित्तीय और अन्य सहायता प्रदान करने का भी आश्वासन दिया। संस्थान के वैज्ञानिकों ने बातचीत के दौरान कृषक समुदाय की समस्याओं और चुनौतियों के बारे में जानकारी दी। इस अवसर पर डॉ अंजनी कुमार, निदेशक, अटारी, पटना के साथ बिहार के कृषि विज्ञान केन्द्रों से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. | डॉ. कुमार ने कृषि विज्ञान केन्द्र में कर्मियों की कमी और उनके अतिरिक्त कार्य भार पर प्रकाश डाला। उन्होंने राज्य सरकार और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के बेहतर समन्वय और मिलकर कार्य करने का भी सुझाव दिया। इससे पूर्व, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद का पूर्वी अनुसंधान परिसर, पटना के निदेशक डॉ. अनुप दास ने गणमान्य व्यक्तियों का स्वागत किया एवं इस संस्थान की अनुसंधान गतिविधियों और उपलब्धियों को प्रस्तुत किया । श्री अग्रवाल ने संस्थान के मुख्य फार्म और प्रायोगिक प्रयोगशालाओं का दौरा किया और संस्थान में चल रही अनुसंधान गतिविधियों का जायजा लिया। उन्होंने जलवायु अनुकूल कृषि कार्यक्रम के तहत संस्थान में नव निर्मित रेन आउट शेल्टर सुविधा का भी दौरा किया और प्रक्षेत्र में चल रही परीक्षणों को देखा । उनके साथ बामेती, पटना के निदेशक श्री आभांशु सी जैन भी मौजूद थे।
बुधवार, 5 जुलाई 2023
पटना : कृषि विभाग सचिव ने किया कृषि अनुसंधान परिषद का दौरा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें