बिहार : थाना हाजत में युवक की मौत के जिम्मेवार थानेदार पर मुकदमा की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 30 जुलाई 2023

बिहार : थाना हाजत में युवक की मौत के जिम्मेवार थानेदार पर मुकदमा की मांग

  • सीएसपी लूटकांड पर लोगों को संदेह, इसकी उच्च स्तरीय जांच करवाई जाए, भाकपा-माले और इंसाफ मंच के नेताओं की एक टीम हाजत में मौत की घटना की करेगी जांच.

Cpi-ml-demand
पटना, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाने हाजत में पुलिस की बर्बर पिटाई से 18 वर्षीय मो. गोलू की मौत तथा दो अन्य युवकों को अधमरा करने की घटना की तीखी भर्तस्ना की है. उन्होंने कहा कि इस बर्बर घटना के जिम्मेवार थानेदार पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए. पिटाई से अधमरे दो और नौजवान मो. इम्तियाज और मो. नौशाद के बेहतर इलाज की व्यवस्था की जाए. वहीं, माले के मुजफ्फरपुर जिला सचिव कृष्णमोहन ने सीएसपी लूटकांड पर ही संदेह व्यक्त किया है और उसकी उच्चस्तरीय जांच की मांग की है. उन्होंने कहा है कि यदि लूटकांड सही भी हो और गिरफ्तार तीनों नौजवान उसमें संलिप्त भी हों तो भी पुलिस हाजत में बर्बर पिटाई और हत्या कर देने का अधिकार पुलिस को किस कानून ने दे दिया है? पुलिस की यह बर्बर और आपराधिक कार्रवाई स्वीकार नहीं. दोषी थानेदार को केवल निलंबित नहीं करने से काम नहीं चलेगा बल्कि थानेदार को बर्खास्त करना होगा. 30 जुलाई को भाकपा-माले और इंसाफ मंच के नेताओं की एक टीम देवरिया पहुंच कर हाजत में हुई मौत और बर्बर पिटाई के शिकार युवकों के गांव लखनौरी और मुहब्बतपुर का दौरा करेगी. टीम में पार्टी की राज्य कमिटी सदस्य सूरज कुमार सिंह, जिला कमिटी सदस्य वीरबहादुर सहनी, इंसाफ मंच के असलम रहमानी, फहद जमां तथा पार्टी से जुड़े अधिवक्ता भी शामिल रहेंगे.

कोई टिप्पणी नहीं: