- नियमित टीकाकरण सहित कई कार्यक्रम प्रभावित

बेनीपट्टी/मधुबनी, जिले के बेनीपट्टी में आशा एवं कुरियरो के द्वारा प्रस्तावित अनिश्चितकालीन हड़ताल आज लगातार तेरहवें दिन भी जारी रहा, जिस कारण स्वास्थ्य विभाग के प्रस्तावित कई कार्यकम पूरी तरह प्रभावित हुआ है। इस कार्यक्रमों में नियमित टीकाकरण, ओपीडी, युविन का प्रशिक्षण। वहीं सात अगस्त से शुरू होंने वाली मिशन इंद्रधनुष के तैयारियों के लिए कई विशेष कार्यक्रम के साथ साथ कई अन्य कार्यक्रम को भी स्थगित करना पड़ा है। आज हड़ताल की शुरुआत सुबह छः बजे से ही शुरू हो चुका था। जब नियमित टीकाकरण के लिए वैक्सीन का वितरण शुरू होंने ही वाला था कि कूरियर एवं सैकड़ों आशाओं के द्वारा जबरदस्ती वैक्सीन वितरण को रोका गया और आरआई सेल में ताला जड़ दिया गया। वहीं आरआई सेल के बाहर सभी हड़ताल कर्मी धरणा पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगे। वहीं आज नियमित टीकाकरण को युविन पोर्टल से जोड़ने को लेकर एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण कार्यक्रम प्रस्तावित था, जिसके लिए सभी एएनएम पीएचसी पहुंचे थे। एएनएम को प्रशिक्षण देने के लिए जिला से एसएमसी प्रमोद झा एवं रहिका बीएमसी आफताब आलम बेनीपट्टी पहुंच भी चुके थे, मगर हड़ताल कर्मियों के हंगामे के कारण उक्त प्रशिक्षण को अगले आदेश तक के लिए रोक दिया गया है। हड़ताल कर्मियों को संभालने के लिए अस्पताल प्रशासन को पुलिस प्रशासन का भी सहायता लेना पड़ा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें