वाराणसी : फर्जी चेक लगाकर बैंक 45 लाख निकालने वाले दबोचे गए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 2 जुलाई 2023

वाराणसी : फर्जी चेक लगाकर बैंक 45 लाख निकालने वाले दबोचे गए

  • पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार के निर्देशन में साइबर सेल और ज्ञानपुर पुलिस ने कलिंजरा मोड़ के पास से चारों आरोपियों को गिरफ्तार किया
  • एसपी ने टीम को 25 हजार रुपये देने की घोषणा की

Bank-fraud-varanasi
वाराणसी (सुरेश गांधी) पुलिस अधीक्षक, भदोही अनिल कुमार के निर्देश पर चलाएं गए अपराधियों की धर-पकड़ अभियान में रविवार को साइबर सेल और ज्ञानपुर पुलिस ने ऊंज थानाक्षेत्र के कलिंजरा मोड़ के पास से चार जालसाजों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि फर्जी चेक के जरिये पुरानी बाजार, ज्ञानपुर निवासी एहसान हैदरएक के खाते से 45 लाख रुपये निकाल लिए थे।


पुलिस के मुताबिक ज्ञानपुर कोतवाली में एक जून को पुरानी बाजार निवासी एहसान हैदर ने मुकदमा दर्ज कराया था कि बैंक आफ बड़ौदा के उनके खाते से फर्जी चेक के माध्यम से 45 लाख रुपये निकाल लिए गए। शनिवार रात सूचना पर कूटरचित हस्ताक्षर के माध्यम से जालसाजी करने वाले गिरोह के सरगना सहित चार शातिर जालसाजों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। 45 लाख रुपए बैंक खाते से बरामद किए गए। जालसाजों के पास से पुलिस ने तीन जाली चेक, चार एटीएम कार्ड, छह मोबाइल फोन बरामद किए। जालसाजों के गिरोह में अमेठी के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा का बीसी एजेंट भी शामिल है। गिरोह में शामिल सदस्यों ने फर्जी आधार कार्ड के माध्यम से बैंक खाते से लिंक मोबाइल नंबर का स्वैब सिम कार्ड तैयार किया था। बैंक प्रबंधक द्वारा वेरिफिकेशन कॉल के दौरान आरोपी ने खुद को खाताधारक बताया था। गिरोह के निशाने पर अधिक धनराशि वाले बैंक खाते रहते हैं। पुलिस ने गिरोह के सरगना वीरेंद्र बहादुर सिंह निवासी बड़गांव थाना संग्रामपुर अमेठी, बीसी एजेंट परमात्मादीन यादव निवासी वंशवनपट्टी थाना संग्रामपुर अमेठी, प्रदीप कुमार सिंह निवासी राम नगर पूरेटिम सिंह थाना धनपतगंज सुल्तानपुर, सौरभ कुमार पांडेय निवासी नरहरपुर थाना कोतवाली देहात जनपद सुल्तानपुर को गिरफ्तार किया। सरगना के खिलाफ अमेठी और प्रतापगढ़ में गैंगस्टर, गुंडा, लूट व अपहरण सहित गंभीर अपराधों के आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पूछताछ में जालसाजों ने बताया कि उनका फर्जी चेक के माध्यम से दूसरों के बैंक खातों से पैसा ट्रांसफर करने वाला संगठित गिरोह है। गिरोह में शामिल अमेठी के बैंक ऑफ बड़ौदा शाखा का बीसी एजेंट उनको अधिक धनराशि वाले खातों की जानकारी देता है।

कोई टिप्पणी नहीं: