जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर मुख्यालय अवस्तिथ 48वी वाहिनी एसएसबी,जयनगर के कार्यक्षेत्र भारत-नेपाल वाहय सीमा चौकी जानकीनगर के जिम्मेवारी के इलाके मे एसएसबी के जवानों को एक और कामयाबी मिली है। भारत-नेपाल सीमा से सटे भारत-नेपाल सीमांकन पिलर संख्या-277/1 के समीप 500 मीटर भारतीय क्षेत्र के नजदीकी गाँव जानकीनगर में एसएसबी 48वीं बटालियन की ई समवाय जानकीनगर के जवानो द्वारा बॉर्डर पीलर संख्या-277/1 से सटे गांव(500 मीटर भारतीय क्षेत्र) जानकीनगर के समीप उस वक्त की गई, जब एक बाईक सवार व्यक्ति संदेहास्पद स्तिथि में भारतीय क्षेत्र से नेपाल की और जा रहा था। इस क्रम में जवानों ने व्यक्ति को रोकते हुए पूछताछ की। जांच के क्रम में व्यक्ति के पास से अनाधिकृत रूप से नेपाल ले जाया जा रहा 472.72 ग्राम वजनी (चांदी की राखी) आभूषण को को बरामद किया। कंपनी कमांडर निरीक्षक शोम लाल ने इसकी पुष्टि की है। इस करवाई में विजय कुमार साह,उम्र-36 साल(लगभग), सपुत्र-विश्वनाथ साहा, गाँव-जानकीनगर, जिला मधुबनी,बिहार को हिरासत में लिया गया है। इस करवाई के दौरान राखी (चाँदी जैसी धातु से निर्मित) जिसका वजन 472.72 ग्राम(लगभग) है एवं एक हीरो कम्पनी की पैशन प्रो मोटरसाइकल, जिसका रजिस्ट्रेशन न-बीआर32जे7079 को जब्त किया गया है। एसएसबी ने प्रेस रिलीज जारी कर कहा है कि गुप्त सूचना मिली थी कि नेपाल से भारतीय क्षेत्र में बाइक से चाँदी की स्मगलिंग की जा रही है। इसी के आलोक में एसएसबी के जवानों को सीमा पर तैनात किया गया था। तैनात करने के बाद यह कार्रवाई की गई है। जब्त किए गए चाँदी एवं बरामद बाइक तथा गिरफ्तार तस्कर को कस्टम कार्यालय जयनगर के हवाले कर दिया गया है। इस बाबत एसएसबी के कंपनी कमांडर निरीक्षक शोम लाल ने बताया की चाँदी तस्करी की सूचना हमें लगातार मिल रही थी, इसी के आलोक में एसएसबी जवानों को सीमा पर तैनात किया गया था। इस करवाई में एसएसबी के जवानों को सफलता मिली है। वहीं, अब भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी की गश्ती तेज कर दी गई है, ताकि इस प्रकार की गतिब्धियों पर पूर्ण रूप से पाबंदी लग सके।
शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

मधुबनी : एसएसबी के जवानों को एक और कामयाबी मिली
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें