बेनीपट्टी/मधुबनी, "बेनीपट्टी व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष तथा पाली के लोकप्रिय मुखिया वरिष्ठ जदयू नेता दिवंगत राजेन्द्र मिश्र के अचानक हृदयाघात से हुए असामयिक निधन से जदयू परिवार और समाजवादी जगत को काफी अपूरणीय क्षति हुई है।अपने लोकप्रिय और अनुकरणीय व्यक्तित्व के कारण वे आम जनमानस के बीच सदैव अमर रहेंगे।" उक्त बातें हरलाखी के लोकप्रिय जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने आज पाली में दिवंगत मुखिया स्व.राजेन्द्र मिश्र के पैतृक आवास पर पहुंच कर उन्हें अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परिजनों से मुलाकात कर जदयू परिवार की ओर से अपनी सहानुभूति प्रकट की तथा स्व.मुखियाजी के आकस्मिक निधन से शोकाकुल परिजनों के साथ पार्टी एवं स्वयं सदैव खड़े होने का हर संभव भरोसा दिलाया। जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने बताया कि वर्ष 2001में मेरे आदरणीय पिता पूर्व विधायक स्व.बसंत कुशवाहा जी और स्व.राजेन्द्र मिश्र जी मुखिया निर्वाचित हुए थे तथा दोनों के बीच काफी निकटतम मधुर व्यावहारिक और पारिवारिक संबंध था। ऐसी स्थिति में दिवंगत मुखिया स्व.राजेन्द्र मिश्र जी का असामयिक निधन मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति भी है। विधायक सुधांशु शेखर ने एक व्यवहार कुशल प्रतिनिधि के असामयिक निधन से मर्माहत पंचायतवासियों एवं परिजनों को दुख की इस बेला में ईश्वर धैर्य प्रदान करें तथा दिवंगत पुण्यात्मा को चिर शांति की कामना के साथ स्व.राजेन्द्र मिश्र जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान साथ में स्थानीय निवासी तथा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष बचनू मंडल, राजद नेता सह जिपा प्रतिनिधि संतोष कुमार सुमन,वरिष्ठ जदयू नेता युगल किशोर यादव, रौशन नायक, लोकनाथ झा,सुधीर झा, ललित यादव सहित दर्जनों ने दिवंगत मुखियाजी के परिजनों के प्रति अपनी भावपूर्ण संवेदनाएं प्रकट की।
बुधवार, 9 अगस्त 2023

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : दिवंगत मुखिया स्व.राजेन्द्र मिश्र अपने लोकप्रिय व्यक्तित्व के बूते सदैव अमर रहेंगे : सुधांशु शेखर।
मधुबनी : दिवंगत मुखिया स्व.राजेन्द्र मिश्र अपने लोकप्रिय व्यक्तित्व के बूते सदैव अमर रहेंगे : सुधांशु शेखर।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें