पटना. युवा कांग्रेस के स्थापना दिवस के मौके पर पटना स्थित पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम में कार्यक्रम का आयोजित किया गया.इस मौके पर यूथ कांग्रेस ने वोट फॉर इंडिया नाम से एक अभियान की शुरुआत की. इसके तहत 18 वर्ष पूरे कर चुके उन तमाम लोगों के नाम वोटर लिस्ट में जुड़वाया जाएगा जो किसी वजह से वोटर बनने से वंचित रह गए हैं.ये अभियान राज्य भर में चलेगा. अभियान की शुरुआत करते हुए यूथ कांग्रेस के बिहार प्रभारी वीरेंद्र सिंह ढिल्लों ने बिहार यूथ कांग्रेस का आभार जताया और कहा कि एक अच्छे आईडिया के साथ यूथ कांग्रेस लोगों के बीच जा रही है. ध्वज बंधन कर कार्यक्रम की शुरुआत करने वाले यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार उर्फ गरीब दास ने कहा कि यूथ इस देश की रीढ हैं और आज की तारीख में उन्हें गुमराहीयत के अंधेरे में धकेला जा रहा है. ऐसे में यूथ कांग्रेस की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है. कार्यक्रम में प्रदेश प्रभारी वीरेंद्र सिंह ढिल्लों, प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार उर्फ गरीबदास, उपाध्यक्ष ईशा यादव, महासचिव आयुष भगत, पूनम यादव, मनीष चौबे, मुकुल यादव, विशाल यादव, सोनू ठाकुर, राहुल पासवान, आशीष कुमार, विवेक चौबे, युवा कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राज कुमार राजन, गुंजन पटेल, निशांत सिंह, अरफराज साहिल,राजनंदन कुमार सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे.
गुरुवार, 10 अगस्त 2023

बिहार : यूथ कांग्रेस ने वोट फॉर इंडिया नाम से एक अभियान की शुरुआत की
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें