जयनगर/मधुबनी, जिले के जयनगर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी विपल्व कुमार ने विभिन्न थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग की। इस दौरान जयनगर अनुमंडल के सभी थाना के थानाध्यक्ष मौजूद रहे। मीटिंग के दौरान डीएसपी विपल्व कुमार का मुख्य रूप से फोकस लंबित मामलों के निष्पादन पर रहा। वहीं स्वंतत्रता दिवस पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए उन्होंने थानाध्यक्षों को विशेष दिशा निर्देश दिया। डीएसपी ने स्वतंत्रता दिवस पर शांति व विधि व्यवस्था बनाए रखने पर बल दिया। चोरी-छुपे शराब बेचने व पीने वालो पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान डीएसपी ने बारी-बारी से सभी थानाध्यक्षों से थाना क्षेत्र में दर्ज कांडों के अलावा अब तक कितने मामलों का निष्पादन कर चुके हैं, इसकी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्षों को लंबित मामलों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत बताया, जल्द से जल्द निष्पादन का आदेश दिया। क्राइम कंट्रोल की दिशा में उन्होंने थानाध्यक्षों को पुलिस गश्त बढ़ाने के साथ ही रात्रि गश्ती पर विशेष जोर दिया। स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए उन्होंने थानाध्यक्षों को शराब तस्करों पर विशेष निगरानी रखने की हिदायत दी। डीएसपी ने कहा कि बॉर्डर से सटे इलाकों पर विशेष नजर रखे ताकि धंधेबाजों के मंसूबे कामयाब न हो सके। इस मौके पर जयनगर थाना अध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी आशुतोष रंजन,सर्किल इंसपेक्टर आर.के. भानु, देवधा थाना अध्यक्ष अमृत लाल वर्मन,लदनिया थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सहित अन्य मौजूद थें।
सोमवार, 7 अगस्त 2023

Home
बिहार
मधुबनी
मधुबनी : स्वंतत्रता दिवस को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मिटिंग
मधुबनी : स्वंतत्रता दिवस को लेकर डीएसपी के नेतृत्व में थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मिटिंग
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें