गया : भारतीय स्टेट बैंक में हिंदी काव्य गोष्ठी का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 5 अगस्त 2023

गया : भारतीय स्टेट बैंक में हिंदी काव्य गोष्ठी का आयोजन

Kavi-goshthi-gaya
गया, 05 अगस्त, भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसरण में गया स्थित सभी सरकारी कार्यालयों/बैंकों/उपक्रमों में राजभाषा हिंदी के प्रति सकारात्मक माहौल सृजित करने के उदेश्य से भारतीय स्टेट बैंक द्वारा केदारनाथ मार्केट स्थित प्रशासनिक कार्यालय के सभागार में हिंदी काव्य गोष्ठी का आयोजन किया गया। हिंदी काव्य गोष्ठी में एसबीआई के स्टाफ सदस्यों सहित गया स्थित सभी केंद्र  सरकार के  कार्यालयों ने सहभागिता किया। सदस्य कार्यालयों के रुप में सभी सरकारी बैंकों यथा पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, सेंट्रल बैंक आदि तथा  भारत सरकार के संस्थानों/कार्यालयों/उपक्रमों यथा भारतीय प्रबंध संस्थान बोध गया, केंद्रीय विद्यालय, एयरपोर्ट ऑथोरिटी, भारतीय खाद्य निगम आदि के राजभाषा अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों ने सहभागिता किया। काव्य गोष्ठी में कुल 22 सदस्यों ने कविता पाठ किया। साहित्य की विविध विधाओं के काव्य पाठ से माहौल को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक बनाया। काव्य पाठ को प्रतिस्पर्धात्मक बनाने के उदेश्य से भारतीय प्रबंध संस्थान, एयरपोर्ट ऑथोरिटी, पीएनबी, केनरा बैंक के राजभाषा अधिकारियों के समूह को  संयुक्त रुप से निर्णायक बनाया गया था। काव्य गोष्ठी के अंत में प्रथम पुरस्कार विजेता के रुप में केंद्रीय विद्यालय नं-1 के संस्कृत अध्यापक भरत शर्मा को प्रथम पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं द्वितीय पुरस्कार एसबीआई गांधी मैदान शाखा की मनीषा तिवारी तृतीय पुरस्कार पीएनबी के प्रशांत कुमार एवं प्रोत्साहन पुरस्कार केनरा बैंक के  राहुल राज को प्रदान किया गया। काव्य गोष्ठी के अंत में भारतीय स्टेट बैंक की सहायक महाप्रबंधक  कुमारी विनीता ने विजेता सदस्यों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक महाप्रबंधक  कुमारी  विनीता ने सभी का स्वागत करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए उनके प्रति आभार जताया। कार्यक्रम का संचालन  एसबीआई के मुख्य प्रबंधक (राजभाषा)  विनय कुमार सिंह ने किया।

कोई टिप्पणी नहीं: