मधुबनी, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय में वर्तमान सत्र पीजी की पढ़ाई के लिए दरभंगा और बेगूसराय में दो कॉलेज को बढ़ाया गया परंतु मधुबनी जिला के छात्र-छात्राएं सिर्फ एक कॉलेज के सहारे कर पा रहे हैं पीजी की पढ़ाई जिसमें जिला के हजारों छात्र अपना नामांकन से वंचित रह जाते हैं। मधुबनी जिला के छात्रों को पीजी के पढ़ाई के लिए समस्या का सामना करना पड़ रहा है मधुबनी जिला अंतर्गत ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय से अंगीभूत 12 महाविद्यालय है परंतु सिर्फ एक महाविद्यालय आरके कॉलेज में ही पीजी की पढ़ाई हो रही है जिसके वजह से मधुबनी के दूर दराज गांवों में रहने वाले छात्रों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। नए सत्र के लिए दरभंगा और बेगूसराय में दो कॉलेज को बढ़ाया गया परंतु मधुबनी जिला में एक भी कॉलेज को ना बढ़ाना मधुबनी जिला के छात्रों के अधिकार के साथ हनन है आरके कॉलेज में सीमित सीट होने के वजह से मधुबनी जिला के छात्रों को दूसरे जिला में जाकर अपनी शिक्षा ग्रहण करना पड़ता है परंतु प्रतिदिन क्लास करने में उसे काफी समस्या का सामना करना पड़ता है अभी वर्तमान राज्यपाल महोदय, विश्वविद्यालय और कुलपति के आदेशा अनुसार 75% हाजिरी महत्वपूर्ण है परंतु दूसरे जिला में रहने वाले छात्र गरीब छात्र जो दूसरे जिला में रहकर पढ़ाई करना उसके लिए काफी मुश्किल है वह कैसे अपना शिक्षा को ग्रहण करेंगे इसीलिए मैं कुलपति से एवं राज्यपाल महोदय से आग्रह करता हूं मधुबनी जिला में पीजी की पढ़ाई के लिए कॉलेज की संख्या को बढ़ाया जाए पैसा के अभाव में मधुबनी जिला के बहुत सारे छात्र अपनी शिक्षा से वंचित रह जाते हैं मैं कुलपति कुल सचिव एवं राज्यपाल महोदय से आग्रह करता हूं जल्द से जल्द मधुबनी जिला में पीजी की पढ़ाई के लिए कॉलेजों को आवंटित किया जाए जिससे मधुबनी जिला में रहने वाले छात्रों को दूसरे जिला में जाने की आवश्यकता ना हो और वह अपने शिक्षा को अच्छे तरीके से ग्रहण कर सके प्रतिदिन क्लास अटेंड कर सके
सोमवार, 28 अगस्त 2023
मधुबनी : जिला के छात्र सिर्फ एक कॉलेज के सहारे कर रहे हैं अपने पीजी की पढ़ाई
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें