मधुबनी, पुलिस लाइन मैदान,मधुबनी में आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह के परेड का पूर्वाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। नगर आयुक्त अनिल चौधरी एवं एसडीओ सदर ने मुख्य समारोह स्थल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया।उन्होंने संबधित विभाग के अभियंताओं को वर्षा की संभावना को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को ससमय पूर्ण का लेने का निर्देश दिया। कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई एवम यातायात के समुचित प्रबंधन को लेकर भी निर्देश दिए। पूर्वाभ्यास परेड में एसएसबी, सैप के जवान, पुरूष सशस्त्र बल, महिला सशस्त्र बल एवं गृह रक्षा वाहिनी के जवान आदि शामिल हुए। महादलित टोलों में भी पूर्व की भांति पदाधिकारियो की उपस्थिति में महादलित टोलो के बुजुर्ग झंडोतोलन करेंगे,जिसको लेकर जिलाधिकारी द्वारा आदेश निर्गत कर दिया गया है। मुख्य समारोह स्थलों के अतिरिक्त सभी प्रमुख कार्यालयों में पूर्ववत झंडोतोलन का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उक्त अवसर पर नगर आयुक्त अनिल चौधरी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अश्वनी कुमार, कुमार, डीएसपी राजीव कुमार आदि उपस्थित थे।
रविवार, 13 अगस्त 2023

मधुबनी : स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह परेड का हुआ पूर्वाभ्यास।
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें