मधुबनी : ग्राम पंचायत के अधिकार में हो रही कटौती के खिलाफ राज्यव्यापी हड़ताल के लिए बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 23 अगस्त 2023

मधुबनी : ग्राम पंचायत के अधिकार में हो रही कटौती के खिलाफ राज्यव्यापी हड़ताल के लिए बैठक

Mukhiya-sangh-protest-madhubani
मधुबनी, मुखिया महासंघ मधुबनी के जिला कार्यालय में मधुबनी जिलाध्यक्ष रुपम कुमारी के अध्यक्षता में जिला कार्यकारिणी में ग्राम पंचायत के अधिकार में हो रही कटौती के खिलाफ राज्यव्यापी हड़ताल और धरना पर विचार विमर्श के लिए बैठक किया गया। इस अवध किशोर झा, कपालेश्वर यादव,जितेंन्द्र सिंह, मनोज कुमार साह, सरोज देवी,नुतन झा, सुनील कुमार,शत्रुधन प्रसाद यादव, लक्ष्मी पासवान, सरोज देवी, राजेश कुमार, जीवछ कुमार साहु, प्रमिला देवी,रंजू देवी, पैक्स चेयरमैन सह मुखिया रमण कूमार सिंह ने उपस्थित होकर दिनांक 29 अगस्त 2023 को जिला मुख्यालय में धरना उपस्थित होने का निर्णय लिया गया। बिहार प्रदेश मुखिया महासंघ पटना  और मधुबनी जिला के मुखिया महासंघ मधुबनी के द्वारा राज्यव्यापी हड़ताल दिनांक 16 अगस्त 2023 से 31 अगस्त 2023 तक सभी बैठक, कार्य का बहिष्कार महात्मा गांधी के शांति पूर्ण,असहयोग,बहिष्कार  आंदोलन के सिध्दांतों पर ग्राम पंचायतों के अधिकार में हो रहे दिन प्रतिदिन कटौती और महात्मा गांधी के ग्राम पंचायत के सपनों के विपरित कार्य के कारण ग्राम पंचायत के अधिकार में कटौती के कारण बंद पड़े कबीर अंत्येष्टि योजना, सभी प्रकार के सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना, पंचायत में जन्म और मृत्यु प्रमाण पत्र बनने की व्यवस्था, मनरेगा के मजदूरों के हित में कार्य, मनरेगा मजदूरों बढ़ाया जाए और समय पर भुगतान की व्यवस्था, प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना इंदिरा गांधी आवास योजना में न‌ए पात्र को जोड़ने की व्यवस्था, गरीब  बंचित को अबिलंब राशन कार्ड प्रदान करने के साथ 73वें संशोधन 29 अधिकारों को पूर्ण रूपेण ग्राम पंचायत को सौंपने ,ग्राम सभा के चयनित योजनाओं की प्राथमिकता, ग्राम सभा कि रक्षा के लिए पारित निर्णयों के अनुपालन सुनिश्चित कराए जाने सहित कुल 20 मांगों के लिए प्रखंड कार्यालय में मुखिया महासंघ के द्वारा दिनांक 29 अगस्त 2023 को शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: