बिहार : सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं : डा. अखिलेश प्र. सिंह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 4 अगस्त 2023

बिहार : सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं : डा. अखिलेश प्र. सिंह

  • गांधी  बनाम गोडसे की लड़ाई में  गांधी  की जीत

Bihar-congress-celebrate-rahul-dissision
पटना. यह मामला भले ही मोदी सरनेम का दिखायी देता है, लेकिन वास्तव में यह गांधी बनाम गोडसे की विचारधारा की लड़ाई थी जिसमें  गांधी की जीत हुई. यह नफरत पर मोहब्बत की जीत है. सुप्रीम कोर्ट द्वारा कांग्रेस के सर्वमान्य नेता राहुल गांधी की सजा पर रोक लगाना इस बात का सबूत है कि सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं.उक्त बातें बिहार प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डा0 अखिलेश प्रसाद सिंह ने आज मोदी सरनेम मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जाहिर करते हुए कही. वे प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में जश्न मनाने के लिए एकत्रित हुए सैंक़ड़ों कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकत्र्ताओं को अपने वरचुअल सम्बोधन में बोल रहे थे.


डा0 सिंह ने आगे कहा कि यह न्याय की जीत है और कांग्रेसियों के लिए बहुत बड़ी राहत है कि राहुल जी की आवाज संसद में फिर से गूंजेगी और वह 2024 का चुनाव लड़ सकेंगे. उन्होंने कहा कि साजिश से सच्चाई नहीं छुपती. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक राजनीतिक  दुष्चक्र के तहत राहुल जी को झूठे मुकदमों में फंसाकर उनकी आवाज को दबाने की नाकाम कोशिश की थी. मगर सत्य की हमेशा जीत होती है और हम जीत गये. आज जैसे ही राहुल  गांधी के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आदेश आया प्रदेश के कांग्रेसजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी और सबके सब कांग्रेस मुख्यालय की तरफ निकल पड़े. पार्टी मुख्यालय सदाकत आश्रम वहां एकत्रित कांग्रेसियों के ‘राहुल गांधी जिन्दावाद’ और ‘राहुल तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं’ के नारों से घंटों गूंजता रहा और मिठाइयों का दौर चलता रहा. इस जश्न में शामिल लोगों में पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र, विधायक विजेंद्र चौधरी, निर्मल वर्मा, ब्रजेश पाण्डेय, राज कुमार राजन, पूर्व विधायक प्रमोद कुमार सिंह, आलोक हर्ष, लाल बाबू लाल, असित नाथ तिवारी, ज्ञान रंजन, कुमार आशीष, चन्द्र प्रकाश सिंह, शशि रंजन, डॉ. संजय यादव, शशि कान्त तिवारी, मंजीत आनंद साहू, प्रदुमन यादव, अखिलेश्वर सिंह, दुर्गा गुप्ता, आदित्य कुमार पासवान, मिर्नाल अनामय, वसी अख्तर, नीतू सिंह निषाद, धनञ्जय शर्मा, गुरुदयाल सिंह, निधि पांडेय, रंजीत यादव, संतोष श्रीवास्तव, यशवंत कुमार चवन, विमलेश तिवारी, सत्येंद्र पासवान, राजीव कुमार मेहता, धीरेन्द्र कुमार सिंह, अजय प्रकाश सिंह, सुदीय शर्मा प्रमुख हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: