सीहोर। शहर के चर्च मैंदान पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के तत्वाधान में अंडर-15 यूथ लीग फुटबाल प्रतियोगिता के लिए मंगलवार को दो दिवसीय ट्रायल शिविर का आयोजन किया गया। ट्रायल के पहले दिन आष्टा, इछावर, सीहोर ब्लाक के करीब 50 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए थे, इन खिलाडिय़ों में पहले दिन 40 खिलाडिय़ों को चयनित किया गया है। वहीं बुधवार को अंतिम ट्रायल में 30 खिलाडिय़ों का चयन किया जाएगा। इसके पश्चात दो हफ्ते तक शिविर लगाकर खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार शहर के चर्च मैदान पर मंगलवार को दो दिवसीय ट्रायल शिविर में कोच विपिन पवार, विजेन्द्र परमार और मनोज अहिरवार आदि की उपस्थिति में ट्रालय का शुभारंभ किया गया था। इसमें जिले के अनेक खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इस मौके पर एसोसिएशन के अध्यक्ष शशांक सक्सेना ने खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया। बुधवार को ट्रायल का समापन किया जाएगा। इसके उपरांत 15 दिवसीय शिविर में खिलाडिय़ों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
मंगलवार, 1 अगस्त 2023

सीहोर : अंडर-15 यूथ लीग फुटबाल प्रतियोगिता ट्रायल शुरू
Tags
# मध्य प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मध्य प्रदेश
Labels:
मध्य प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें