मधुबनी : जदयू का ग्राम संसद, सद्भाव की बात कार्यक्रम हुआ आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 25 अगस्त 2023

मधुबनी : जदयू का ग्राम संसद, सद्भाव की बात कार्यक्रम हुआ आयोजित

Jdu-gram-sansad-madhubani
जयनगर/मधुबनी, जनता दल यूनाइटेड का राज्यव्यापी अभियान ग्राम संसद; सदभाव की बात का आयोजन मधुबनी जिले के जयनगर प्रखंड के कोरहिया में आयोजित हुआ, जिसकी अध्यक्षता स्थानीय पंचायत अध्यक्ष अनवर अली ने किया। इस कार्यक्रम में जदयू के खजौली विधानसभा प्रभारी संजय सिंह, युवा मधुबनी जिलाध्यक्ष हीरा मांझी, प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष जयनगर के राजकुमार सिंह, महिला प्रकोष्ठ के प्रखंड अध्यक्ष काजल कुमारी एवं अन्य कई उपस्थित थे। मौके पर खजौली विधानसभा प्रभारी संजय सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के 18 वर्ष के शासनकाल में बिहार का सर्वाधिक विकास हुआ है। इस बार भी नीतीश कुमार का जादू चलेगा और हमारी सरकार बनेगी। बता दें कि ग्राम संसद सद्भाव कार्यक्रम के तहत जेडीयू नेताओं ने गांव-गांव में कार्यक्रम करना शुरू कर दिया है। इसके के दौरान उन्होंने कहा है कि बीजेपी समाज में नफरत का बीज बोने का काम कर रही है, लेकिन जेडीयू कभी भी उनके मंसूबों को पूरा नहीं होने देगी। इसलिए गांव-गांव जाकर ग्राम संसद एवं सद्भाव कार्यक्रम आयोजित कर वो लोगों के बीच सद्भाव का संदेश दे रहे हैं। वहीं, जेडीयू के जयनगर प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा सभी गांव में किया जाना है। इसके अलावा जितने भी उनके लोक कल्याणकारी योजनाएं जो धरातल पर चल रही है, उसके बारे में गांव के लोगों को न केवल जागरूक कर रहे हैं, बल्कि उस योजना से वो लाभ ले सके उसके बारे में बताया जा रहा है। इसके अलावा नफरत फैलाने वाले लोगों से दूर रहने की हिदायत दी जा रही है। वहीं, महिला सेल के प्रखंड अध्यक्ष काजल कुमारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण का सबसे बड़ा उदाहरण है कि सीएम नीतीश कुमार बिहार में पंचायती राज व्यवस्था के तहत महिलाओं को 50% आरक्षण दे रहे हैं। इसके बाद शराबबंदी कर महिलाओं के सम्मान में नीतीश कुमार ने करोड़ों रुपए के राजस्व को लात मार दिया है। इससे सरकार को राजस्व हानि हो रही है, बावजूद मुख्यमंत्री ने महिलाओं के मान सम्मान को रखा है। वहीं युवा जिला अध्यक्ष हीरा मांझी ने कहा आज जयनगर प्रखंड के कोरहिया गांव में जनसंवाद करते हुए लोगों ने कहा कि जनता दल यूनाइटेड और हमारे सर्वमान्य नेता, नीतीश कुमार की बड़ी स्पष्ट सोच है, कि सामाजिक सद्भाव और मिल्लत के वातावरण में ही राज्य और देश की तरक्की हो सकती है, तथा उसका वास्तविक और संपूर्ण विकास हो सकता है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के दूर दृष्टि का ही परिणाम है, कि आज हमारा राज्य विकास के मामले में 10.64% की दर से विकास कर देश में प्रथम स्थान हासिल किया है, दूसरे स्थान पर असम और तीसरे स्थान पर दिल्ली है। बिहार राज्य का विकास दर लगातार अनेकों वर्षों से प्रथम और द्वितीय स्थान पर बरकरार है। उन्होंने कहा कि सीएम के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं को आज गांव-गांव में बताना बेहद जरूरी है। इस कार्यक्रम में मो. अब्दुल, मो. आशिक, मो. अब्बास, मो. नजीर, मो. नौशाद, मो. गुलफाम, दिल मोहम्मद, आजाद खान समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: