लदनियां/मधुबनी जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र के कुमरखत पश्चिमी पंचायत के मरनैया गांव में शीतल कामत घर से कमल प्रसाद कामत घर होते हुए गंगौटा धार होते हुए भारत-नेपाल सीमा को जोड़ने वाली एक मात्र सड़क का हाल बुरा है। उक्त बाबत लोगों में आक्रोश व्याप्त है। तीन वर्ष पूर्व अनुरक्षण कार्य शुरू हुआ था, जिसे संवेदक एवं कार्य एजेंसी के लापरवाही के कारण पुरा नही किया जा सका है। ज्ञात हो कि उक्त महत्वपूर्ण सड़क का निर्माण कार्य मुख्यमंत्री ग्रामीण सम्पर्क योजना मद से किया जाना था, जो अभी तक नहीं हुआ है। उक्त सड़क की लम्बाई 2.200 किलोमीटर है। इसका संवेदक अमर नाथ झा, घर-किसनपुर, जिला-नवादा का रहने वाला है। कार्य एजेंसी कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य प्रमंडल जयनगर है। सड़क निर्माण कार्य का प्राक्कलित राशि 162.14 लाख है। उक्त सड़क की निर्माण कार्य आरम्भ की तिथि 04 जून 2020 अंकित है। जबकि कार्य समाप्ति की तिथि 03 जून 2021 अंकित है। देर से ही सही कार्य प्रारंभ हुई, जो समय सीमा समाप्ति के बीस माह बाद भी पूर्ण नहीं किया जा सका है। सड़क जर्जरता को प्राप्त होती चली जा रही है। बिखरी पड़ी गिट्टीयुक्त सड़क पर सफर करना खतरें का कारण बन गया है। कुमरखत पश्चिमी पंचायत के मुखिया फूल कुमारी देवी एवं कुमरखत पश्चिमी पंचायत के पूर्व मुखिया अमर बहादुर कामत, समाजसेवी बिनोद कुमार यादव,हजारी प्रसाद कामत सहित दर्जनों लोगों ने जिला पदाधिकारी मधुबनी एवं क्षेत्रीय विधायक से जांच की मांग किया है।
रविवार, 27 अगस्त 2023
मधुबनी : सड़क निर्माण लटका अधर मे, स्थानीय लोग हो रहे परेशान
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें