मधुबनी : जिले के महादलित टोलों में पूरे उत्सव एवम उत्साह के वातावरण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 16 अगस्त 2023

मधुबनी : जिले के महादलित टोलों में पूरे उत्सव एवम उत्साह के वातावरण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

  • प्रभारी मंत्री,डीएम-एसपी सहित वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग ने फहराई तिरंगा, टोला बुजुर्ग एवं ग्रामीणों से बात कर प्रभारी मंत्री ने सरकार की चल रही योजनाओं का भी लिया फीड बैक।
  • प्रभारी मंत्री ने शम्भुआड महादलित टोला के वार्ड नंबर चार में स्थित तालाब के जिंर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण करने का दिया निर्देश। टोला के बच्चे प्रभारी मंत्री के हाथों मिठाई एवं चॉकलेट पाकर काफी खुश दिखे,वही महिलाओं एवं पुरष भी प्रभारी मंत्री के हाथों नया  चश्मा पाकर काफी उत्साहित दिखे।  

Indipendence-day-mahadalit-tola-madhubani
मधुबनी, जिले के महादलित टोलो में भी स्वतंत्रता दिवस की धूम रही। पूरे उत्सव  एवम उत्साह के वातावरण में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस। स्वतंत्रता दिवस के दिन ग्राम शम्भुआड़ के वार्ड नंबर 4 स्थित महादलित टोला में चहुंओर उत्सव एवं उत्साह का माहौल था। महादलित टोला में प्रभारी मंत्री श्रीमती लेशी सिंह,  सहित कई वरीय अधिकारी झंडोतोलन कार्यक्रम में भाग लेने आये  थे।  टोला बुजुर्ग फकीर राम झंडोतोलन के लिए  पूरी तरह से तैयार होकर आये थे। टोला बुजुर्ग फकीर जब झंडोतोलन कर रहे थे,उस समय उनके चेहरे पर खुशी एवम देश प्रेम की झलक स्पष्ट दिखाई दे रही थी। उन्होंने कहा कि आज का दिन मेरे जीवन मे खुशी का सबसे बड़ा दिन है। झंडोतोलन के उपरांत संक्षिप्त कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री ने टोला बुजुर्ग को स्वयं अपने हाथों से नया चश्मा पहनाया एवं अपने बगल में उन्हें बैठाया। गौरतलब हो कि जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा के निर्देश के आलोक में महादलित टोलों के लोगो की आँख की पावर जाँच की गई थी,और उन सभी टोलों के लोगो को आज स्वतंत्रता दिवस के दिन चश्मा वितरण किया गया। शांति देवी,मालती देवी सहित कई महिलाओं एवं पुरुष प्रभारी मंत्री के हाथों चश्मा पाकर काफी उत्साहित नजर आ रहे थे। बाद में प्रभारी मंत्री ने टोला के बच्चों को बुलाकर उनसे बात  भी किया,साथ ही स्वयं अपने हाथों से सभी बच्चों को चॉकलेट एवं मिठाई दिया,बल्कि कई बच्चों को तो उन्होंने स्वयं अपने हाथों से मिठाई भी खिलाई।  बच्चे भी काफी खुश नजरआ रहे थे। प्रभारी मंत्री उस समय महादलित टोला के बच्चों की बेबाकी एवम प्रतिभा को देखकर आश्चर्य चकित हुई जब  काफी छोटे-छोटे बच्चे उनके  पास आकर बेझिझक बाते कर रहे थे।   प्रभारी मंत्री ने टोला बुजुर्ग  एवं ग्रामीणों विशेषकर महिलाओं से बात कर सरकार की चल रही कल्याणकारी योजनाओं का फीड बैक भी लिया। प्रभारी मंत्री ने शम्भुआड महादलित टोला के वार्ड नंबर चार में स्थित तालाब  का अवलोकन किया। उन्होंने तालाब के जिंर्णोधार एवं सौंदर्यीकरण को लेकर उपस्थित अधिकारियों को निर्देश भी दिए।लगभग यही दृश्य जिले के सभी महादलित टोलो में भी देखी गई,जहाँ डीएम-एसपी सहित जिले के वरीय पदाधिकारियो की उपस्थिति में टोला बुजुर्ग ने तिरंगा फहराई ।

कोई टिप्पणी नहीं: