मधुबनी : शिक्षक परीक्षा अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच होगी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 सितंबर 2023

मधुबनी : शिक्षक परीक्षा अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच होगी

  • बीपीएससी द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या 26/2023) में सम्मिलित अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र की* *जांच दिनांक 4 सितंबर 2023 सोमवार से होगी शुरू।
  • जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र मधुबनी में प्रातः 10:00 बजे से संध्या 5:00 बजे  प्रमाण पत्रों की होगी जांच। विषयवार एवं तिथिवार प्रमाणपत्रों की जाँच कार्यक्रम की सूची जारी।

Bpsc-teacher-exam
मधुबनी, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा द्वारा जारी निर्देश के आलोक में बीपीएससी द्वारा आयोजित विद्यालय अध्यापक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा (विज्ञापन संख्या 26/2023) में सम्मिलित मधुबनी जिले के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों की जांच के लिए जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र,मिठौली,जगतपुर, मधुबनी का चयन किया गया है। बताते चले कि उक्त स्थल पर पूर्वाहन 10:00 बजे से अपराह्न 5:00 बजे तक प्रमाण पत्रों की जाँच होगी, जिसके लिए विषयवार एवं तिथिवार  जाँच कार्यक्रम की सूची जारी कर दी गई है,जो निन्म है।


"कक्षा 9 एवं 10 हेतु"

अंग्रेजी के लिए 7 सितंबर 2023, उर्दू के लिए 8 सितंबर 2023 गणित के लिए 8 सितंबर 2023, विज्ञान के लिए 8 एवं 9 सितंबर 2023, सामाजिक विज्ञान के लिए 11 एवं 12 सितंबर 2023, संस्कृत के लिए 9 सितंबर 2023 एवं हिंदी के लिए 9 सितंबर 2023 की तिथि मुकर्रर की गई है।


"कक्षा 11वीं एवं 12वीं हेतु" 

Bpsc-teacher-exam
4 सितंबर 2023 को जिन विषयों के प्रमाण पत्रों की जांच / दस्तावेज सत्यापन किया जाएगा, उन विषयों में अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, इतिहास, एंटरप्रेन्योरशिप, उर्दू, अकाउंटेंसी, गणित, गृह विज्ञान, जंतु विज्ञान, दर्शनशास्त्र एवं भूगोल शामिल हैं।  दिनांक 5 सितंबर 2023 को कंप्यूटर विज्ञान एवं रसायन शास्त्र विषयों के लिए जांच एवं दस्तावेज सत्यापन की प्रक्रिया जाएगी। उल्लेखनीय है कि दिनांक 7 सितंबर 2023 को जिन विषयों  के प्रमाण पत्रों की जांच की जाएगी उनमें बिजनेस स्टडीज, भौतिक शास्त्र, मैथिली, मनोविज्ञान, राजनीति शास्त्र, वनस्पति शास्त्र, संगीत, समाजशास्त्र, संस्कृत एवं हिंदी शामिल हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: