मधुबनी : खेग्रामस के जिला कमिटी का हुआ पुर्नगठन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 सितंबर 2023

मधुबनी : खेग्रामस के जिला कमिटी का हुआ पुर्नगठन

  • 25 सदसीय जिला कार्यसमिति के अध्यक्ष पद पर उत्तीम पासवान एवं सचिव पद पर कामेश्वर राम चुने गये
  • खेग्रामस "गरीब जगाओ -गरीब बसाओ" "भाजपा हटाओ"आंदोलन चलायेगी-सत्य नारायण मुखिया
  • बिहार सरकार के भूमिसुधार व राजस्व बिभाग के आदेश आपरेशन बसेरा-!! के तहत सभी भूमिहीनों को बासभूमि की गारंटी के लिए खेग्रामस अभियान चलायेगी : श्याम पंडित

Khegramas-madhubani
मालेनगर /मधुबनी. 11 सितंबर,  भाकपा-माले से संबद्ध अखिल भारतीय खेत व ग्रामीण मजदूर सभा(खेग्रामस) का जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं का बैठक मालेनगर में भाकपा-माले के जिला कार्यालय में आयोजित किया गया. बैठक में 84 खेग्रामस के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. उत्तीम पासवान,कामेश्वर राम एवं राम बिलास सदाय के अध्यक्ष मंडली में संचालित बैठक को संबोधित करते हुए खेग्रामस के राज्य कार्यकारणी के सदस्य सत्य नारायण मुखिया ने कहा कि भाजपा की सरकार देश में लोकतंत्र और संबिधान को खतम कर तानाशाही लादने का प्रयास कर रही हैं. इसलिए हमें गरीब जगाओ -गरीब बसाओ आंदोलन चलाते हुए भाजपा हटाओ अभियान को मजबूत करना और 2024 के चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाकर ही दमलेना हैं. बैठक को संबोधित करते हुए खेग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद सह बेनीपट्टी के प्रखंड माले सचिव -श्याम पंडित ने कहा कि खेग्रामस और माले के आंदोलन से गरीबों, दलितों और भूमिहीनों के लिए सरकार ने कई आदेश जरि किया है परंतु सामंती,नौकरशी व भाजपाई मानसिकता से ग्रेस्त आफिसर और कर्मचारी इसे लागू नहीं होने देना चाहते है. उन्होंने आगे कहा कि भूमि सुधार व राजस्व विभाग के अपर सचिव के आदेश 624 दिनांक 04-05-2023 के तहत गांव गांव मे भूमिहिनों का सर्वे कर उसे 5 डिसमल तक बास भूमि देना है जो प्रशासन नही कर रही है. अब इसे लागू कराने के लिए ब्यापक और शक्तिशाली आंदोलन की तैयारी की जरुरत हैं .गांव गांव टोला टोला में गरीबों के बीच उपरोक्त आदेशों का अध्ययन चलाकर गरीबों को जगाने व संगठित करने का काम किया जायेगा. पर्चाधारियो को दखल कब्जा दिलाने के लिये भी आंदोलन चलाया जाएगा. बैठक को हरलाखी प्रखंड माले सचिव मदन चंद्र झा,बिशंमभर कामत,हरि नारायण कामत, मोहम्मद ईमरान सहित एक दर्जन माले व खेग्रामस के नेताओं ने संबोधित किया. बैठक के अंत खेग्रामस के जिला कार्यसमिति का पुर्नगठन किया गया. सर्वसम्मति से जिला अध्यक्ष उत्तीम पासवान, जिला सचिव कामेश्वर राम चुने गये. कार्यकारणी के अन्य प्रमुख सदस्यों मे -श्याम पंडित,  राम बिलास सदाय,योगेन्द्र महतो, मोहम्मद जुमराती,अनिता पासवान, शिकंदर सदाय,राम अशिष राम, श्रवण राम,राम बिनय पासवान, संतोष कामत, ब्रह्मादेव राम,हरि नारायण कामत, मुहम्मद ईमरान, सीता देवी, मालती देवी,वगैरह.

कोई टिप्पणी नहीं: