मधुबनी : खुटौना के राजकुमार यादव बने प्रदेश युवा जदयू के महासचिव - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 सितंबर 2023

मधुबनी : खुटौना के राजकुमार यादव बने प्रदेश युवा जदयू के महासचिव

Rajkumar-yadav-madhubani
खुटौना/मधुबनी, जिले के खुटौना प्रखंड के झझरी गांव निवासी युवा जद यू के जिला उपाध्यक्ष राज कुमार यादव को प्रदेश महासचिव बनाए जाने पर खुटौना प्रखंड जद यू के कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह आयोजित किया। उक्त मौके पर आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राहुल भिंडवार ने प्रदेश नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट किया। वहीं मंच संचालन कर रहे मो. तराबुद्दीन ने एक-एक कर सभी वक्ताओं को संबोधन के लिए आमंत्रित किया। इस मौके पर प्रेस वार्ता करते हुए युवा जद यू के नवनियुक्त प्रदेश महासचिव राज कुमार यादव ने सबसे पहले प्रदेश अध्यक्ष नितीश पटेल सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति कृतज्ञता जाहिर की। उन्होंने कहा कि जिस तरह से अंतिम पायदान पर पार्टी के लिए ईमानदारी से काम करने वाले एक अदने से कार्यकर्ता को इतने बड़े पद पर जिम्मेवारी देने का काम किया।उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के प्रयास से बनी इंडिया एलायंस केन्द्रीय स्तर पर 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी को करारा जवाब देगी वहीं बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार नित विकास के नए आयाम लिख रही है।इस अवसर पर मौजुद सभी कार्यकर्ताओं ने राज कुमार यादव को पाग और माला पहनाकर सम्मानित किया। इस समारोह के दौरान मो. अनवारुल, चंद्र भूषण गुप्ता, भागेश्वर पासवान, मोहन सदाय, गोपेश गोईत, राम कुमार गुप्ता, राज कपूर, रंजीत साह, सुनील, पप्पू, कार्तिक, ओम प्रकाश सहित अन्य कार्यकर्ता मौजुद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: