महिला जिला अध्यक्ष रेणु यादव ने कहा कि महात्मा गांधी का जिसने हत्या की थी, उसी हत्यारे नाथूराम गोडसे की बीजेपी जयंती और पुण्यतिथि मनाती है आज देश नाजुक दौर से गुजर रहा है।जिसमे हमें हालातों को ठीक करने के लिए आंबेडकर, लोहिया, और कर्पूरी ठाकुर के विचार धारा को आत्मसात करने की जरूरत है। इस मौके पर राजद के राज्य महासचिव राम बहादुर यादव, राजद के वरिष्ट नेता राजकुमार यादव,रामकुमार यादव, अरुण कुमार चौधरी, सुरेशचंद्र चौधरी,रत्नेश्वर प्रसाद यादव,जिला प्रवक्ता इंद्रजीत राय, फूलहसन अंसारी पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष जहागीर अली,आपदा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष संजय कुमार यादव, युवा अध्यक्ष इंद्रभूषण यादव, श्री नारायण महतो, प्रदीप प्रभाकर, महिला प्रकोष्ठ प्रधान महासचिव अलका झा, सरिता कुमारी अध्यक्ष लदानिया, संभू प्रसाद यादव,सुनील कुमार मंडल उमेश राम, प्रखंड अध्यक्ष गुलजार अहमद, रुदल यादव, मधु राय, अमीर प्रसाद यादव, अजीतनाथ यादव, देवनारायण साह,रामसागर पासवान,मिश्री लाल यादव, गंगाप्रसाद चौधरी, चंद्रकिशोर मंडल ,राजेंद्र यादव,रामबाबू यादव,कुन्दन कुमार,कारी यादव,उमेश कुमार पासवान, अजाद गुप्ता, पूर्णसंकर झा सहित अन्य मौजूद थे।
मधुबनी, राष्ट्रीय जनता दल मधुबनी के द्वारा एक दिवसीय बैठक मिल्लत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज मधुबनी के सभागार में जिला अध्यक्ष वीर बहादुर राय के अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ, भारत भूषण मंडल, पूर्व विधायक रामकुमार यादव, रामवतार पासवान,उमाकांत यादव, रामाशीष यादव ने भाग लिया| बैठक को संबोधित करते हुए उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार ने प्रत्येक साल दो करोड़ लोगों को नौकरी देने का वादा किया था लेकिन आज तक किसी को नौकरी नहीं मिल पाई। जब तक भाजपा की सरकार रहेगी तब तक गरीबों पर आफत ही रहेगा। इस बार भाजपा को 2024 के चुनाव में मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा। इसको लेकर सभी कार्यकर्ता जी जान से मेहनत कर पार्टी को जिला से लेकर प्रखंड और पंचायत तक मजबूत करने की सख्त जरूरत है। जिसमे आधी आबादी को उचित स्थान देने की जरूरत है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें