भोपाल : प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता में छात्रों को वितरित किये विभिन्न पुरस्कार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 सितंबर 2023

भोपाल : प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता में छात्रों को वितरित किये विभिन्न पुरस्कार

Student-awarded-bhopal
भोपाल, म.प्र. राष्ट्रभाषा प्रचार समिति, नर्मदापुरम् के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा प्रोत्साहन प्रतियोगिता 2023 का जिला स्तरीय आयोजन स्थानीय सरस्वती शिशु विद्यामंदिर मालाखेड़ी के सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ निर्णायक अतिथि नित्यगोपाल कटारे,  श्री नमन तिवारी और श्री ओ. पी. सैनी सहित श्री सुरेश राजपूत डॉ. संतोष व्यास, डॉ. नर्मदा प्रसाद सिसोदिया आदि ने भगवती सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित करके किया। तथा समापन सत्र की मुख्य अतिथि भोपाल से पधारीं  साहित्यिक पत्रिका अक्षरा की सह-सम्पादक श्रीमती जया केतकी और विशिष्ट अतिथि प्रख्यात बाल साहित्यकार श्री महेश श्रीवास्तव रहे। अध्यक्षता प्रतिष्ठित समाज सेवी और सेमेरिटन्स स्कूल के निदेशक श्री आशुतोष शर्मा ने की। अतिथियों का स्वागत स्थानीय इकाई के संयोजक डॉ. कृष्णगोपाल मिश्र, श्रीमती सविता व्यास, डॉ. श्रुति गोखले, यतीन्द्र द्विवेदी, देवांश वैरागी, सुयश मिश्र, मनीष कटारे, जुगल किशोर आदि ने शाल श्रीफल और पुस्तकें भेंट करके किया। अतिथियों के उद्बोधन से विद्यार्थी विशेष रूप से लाभान्वित हुए ।


समिति की राज्य स्तरीय केन्द्रीय इकाई हिन्दी भवन भोपाल  द्वारा प्रायोजित इस प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों के कक्षा नौ से बारह तक के विद्यार्थियों ने वाद-विवाद, काव्यपाठ, एकल लोकगीत और चित्रांकन से शब्दांकन प्रतियोगिताओं में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त कर शील्ड और प्रमाण पत्र सहित  नकद पुरस्कार राशि भी प्राप्त की।   पाठ्य पुस्तकों के साथ सामान्य ज्ञान बढ़ाने के अन्य माध्यमों से जुड़ना भी आवश्यक है - विषय पर आयोजित वादविवाद', प्रतियोगिता के पक्ष में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर की छात्रा अनुष्का दीक्षित ने प्रथम, अनन्या ज्योति विद्यालय की छात्रा सुहानी ने द्वितीय और पं. रामलाल शर्मा विद्यालय के छात्र शौर्य ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। विपक्ष के वक्ता के रूप में प. रामलाल शर्मा स्कूल की नेहा दीक्षित, सरस्वती शिशु विद्यामंदिर की चंचल तथा एस.पी.एम. स्कूल के यश क्रमश: प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर विजेता घोषित हुए। प्रख्यात कवियों की कविताओं के पाठ पर आयोजित प्रतियोगिता में एस. पी.एम स्कूल की अंजली शर्मा, कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सलोनी मालवीय और सेमेरिटन्स  स्कूल की अंशिका तृतीय स्थान पर रहीं। एकल लोकगीत प्रतियोगिता में समेरिटन्स से सेजल चौहान ने प्रथम, एस. पी.एम स्कूल से पार्वती मीना ने द्वितीय और कन्या उच्च माध्य. विद्यालय से नीतू ने पुरस्कार प्राप्त किए। चित्रांकन से शब्दांकन प्रतियोगिता में एस.पी.एम के सागर चौधरी, कन्या हायर सेकेंडरी से सुहानी चौरे और सेन्ट पॉल्स स्कूल से सृष्टि रैकवार क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहीं। इस अवसर पर सेमेरिटन्स, सेंट पाल्स, शिशुमंदिर यदि स्कूलों से आये कक्षा एक से आठ तक के विद्यार्थियों ने भी पृथक से काव्य पाठ प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर आयोजकों ने बधाई दी।    

कोई टिप्पणी नहीं: