मधुबनी : साहरघाट के बलवा में गणेश पूजनोत्सव को लेकर 251 कन्याओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 सितंबर 2023

मधुबनी : साहरघाट के बलवा में गणेश पूजनोत्सव को लेकर 251 कन्याओं द्वारा निकाली गई कलश यात्रा

Gamesh-puja-kalash-yatra
मधवापुर/मधुबनी, जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र के बलवा गांधी चौक पर भव्य रूप से गणेश पूजानोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर मंगलवार को कुंवारी कन्याओं के द्वारा भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। जो पूजा पंडाल से चलकर बलवा होते हुए साहरघाट के दुर्गा मंदिर, बाजार, नेता जी चौक एवं रामजानकी चौक का परिभ्रमण करते हुए साहरघाट पूल स्थित धौंस नदी से पवित्र जल भर कर पूजा पंडाल पहुंची, जहां पंडितों द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण कर कलश को निष्ठापूर्वक स्थापित कराया गया। पांच दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत मंगलवार से की गई। मौके पर जानकारी देते हुए गणेश पूजनोत्सव समिति के अध्यक्ष सह शिक्षक सुरेश महतो ने कहा कि 8 वर्षो से गणेश पूजनोत्सव का आयोजन शुरू किया गया था। जिसको अनवरत चलते हुए आठ साल पूर्ण करने को है। इस पांच दिवसीय पूजनोत्सव में भव्य मेला, मीना बाजार, झूला समेत सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि इस पूजनोस्तव में बासुकी, दुर्गापट्टी, साहरघाट, केरवा, औरा, अकहा सहित नेपाल के भी श्रद्धालु बड़ी संख्या में शामिल होते है। उन्होंने कहा इस तरह के आयोजन से आस्था और समाज में एकता के सौहार्द कायम रहने का प्रतीक है. इस पूजनोत्सव में भाग लेने वाले सभी श्रद्धालुओं की मांगी गई हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है। इस मौके पर समिति के अध्यक्ष सुरेश महतो, सचिव मनीष कुमार यादव, कोषाध्यक्ष सुमनजीत कुमार, मेला प्रभारी हीरा लाल सहनी, पूजा प्रभारी नरेश कुमार, बिजली प्रभारी रमेश पासवान, सदस्य राकेश पासवान, दशरथ कुमार, राकेश कुमार, बादल कुमार, चंदन कुमार समेत अन्य ग्रामीण भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: