लदनियां/मधुबनी, जिले के लदनियां प्रखंड क्षेत्र भर में पर्यावरण संरक्षण में जीविका दीदियां अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है। वे प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में विभिन्न प्रकार के फलदार एवं काष्ठीय पौधे अपने घरों के आसपास लगाती है तथा उसका संरक्षण भी करती है। पौधा उसे मुफ्त में वन विभाग की ओर से उपलब्ध कराया जाता है। शर्त सिर्फ इतनी है कि दीदियों को पौधों को लगाकर उनकी देखभाल करनी है। इस वर्ष प्रखंड के विभिन्न पंचायतों के लिए वन विभाग के द्वारा 16 हजार से अधिक पौधे उपलब्ध कराया गया है, जिसे जीविका दीदियां के द्वारा अपने अपने पंचायत में एक हजार से अधिक पौधारोपण किया गया है, जिसमें फलदार एवं काष्ठीय पौधे शामिल है। इस बाबत जीविका समूह के प्रखंड प्रबंधक डॉ. धनंजय कुमार ने बताया कि प्रदुषण आज देश के लिए कड़ी चुनौती है। इससे धरती पर तापमान में निरंतर वृद्धि हो रहा है। इससे निपटने का एक मात्र उपाय है कि अधिक से अधिक पौधारोपण किया जाय, तथा उसका संरक्षण किया जाय। ऐसा करने से वातावरण स्वच्छ होगा तथा धरती पर तापमान कम होगा। इसी कड़ी में जीविका दीदी के माध्यम से एक छोटा अभियान चला कर पौधारोपण किया जा रहा है।
सोमवार, 4 सितंबर 2023
मधुबनी : पर्यावरण संरक्षण को लेकर जीविका दीदी निभा रही अहम भूमिका
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें