मधुबनी : डाक विभाग में नियोजन के लिए आए तीन उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र जाली - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 सितंबर 2023

मधुबनी : डाक विभाग में नियोजन के लिए आए तीन उम्मीदवारों के प्रमाण पत्र जाली

  • डाक अधीक्षक ने तीनों को पुलिस के हवाले किया

Fake-certificate-three-arrest
मधुबनी,  डाक प्रमंडल द्वारा ब्रांच पोस्ट मास्टर एवम असिटेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर के रिक्त पदों के नियोजन के लिए मधुबनी डाक प्रमंडल के द्वारा 129 पदों के लिए जिसमें बीपीएम एबीपीएम एवं अन्य पदों के ऑनलाइन वैकेंसी दिया गया, जिसमें कई उम्मीदवारो ने रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन भरा। वो सभी उम्मीदवार जिन्होंने ऑनलाइन आवेदन भरा था, वो उम्मीदवार मधुबनी स्थित डाकघर में अपनी नियोजन के लिए पहुंचे, जहां डाक कर्मियों के द्वारा उम्मीदवारों की सर्टिफिकेट एवं अन्य डॉक्यूमेंट की जांच की गई। जिसमें तीन उम्मीदवारों की डॉक्यूमेंट फर्जी पाए गए। फर्जी डॉक्यूमेंट में पकड़े गए तीन उम्मीदवार को डाकघर कर्मियों के द्वारा तीनों को फर्जी डॉक्यूमेंट के संबंध में पूछताछ करने लगे, लेकिन वह तीन उम्मीदवार इस संबंध में कुछ भी बताने के लिए तैयार नहीं थे। फर्जी डॉक्यूमेंट में पकड़े गए तीन उम्मीदवार की पहचान रमेश कुमार मंडल,पिता-रामचंद्र मंडल,ग्राम-दाहापट्टी,घोघरडीहा, दूसरे उम्मीदवार की पहचान प्रीति कुमारी,पिता-रवि लाल मंडल, घर-श्याम नगर,अररिया एवं तीसरी उम्मीदवार की पहचान गीता कुमारी,पति-अजय कुमार दास, घर-वार्ड नंबर-6,चकदह,जिला-मधुबनी निवासी के रूप में हुई है। डाक प्रमंडल मधुबनी में रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन निकल गए थे, जिसमें उम्मीदवारों ने ऑनलाइन आवेदन भरा और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन के लिए जब उम्मीदवार मधुबनी प्रमंडल डाकघर में पहुंचे, तो डाक कर्मियों के द्वारा उन उम्मीदवारों की सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन किए गए, जिसमें उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट फर्जी पाए गए। इसको लेकर डाक कर्मियों ने तीनों उम्मीदवार को अलग से बैठाया और फर्जी डॉक्यूमेंट के संबंध में पूछने लगे, लेकिन वह लोग कुछ भी बताने को तैयार नहीं थे, साथ ही एक उम्मीदवार रमेश कुमार मंडल पिता रामचंद्र मंडल ग्राम दाहापट्टी घोघरडीहा निवासी के पास से 100 रूपए की भारतीय गैर न्यायिक सिस्टम स्टांप पर एक बांड बनवाया गया था, जिसमें स्पष्ट उल्लेख था की विनोद कुमार के द्वारा नौकरी एवं डॉक्यूमेंट के लिए ₹80000 जमा करवाया गया, बाकी ₹6 लाख रुपए में फाइनल हुआ था। दो आदमी का जिसमें लिस्ट में नाम आने पर बाकी रकम देना है, फिर ₹50000 उसके बाद इंटरव्यू होने के बाद बकाया रकम देना होगा। फर्जी डॉक्यूमेंट लेकर आए तीन उम्मीदवार को डाक अधीक्षक महेश प्रसाद देव के द्वारा तीनों उम्मीदवार के डॉक्यूमेंट फर्जी पाए जाने के संबंध में नगर थाना को लिखित आवेदन देकर नगर थाना पुलिस को तीनों फर्जी डॉक्यूमेंट में पकड़े गए उम्मीदवारों को पुलिस के हवाले किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: