- शिलान्यास कार्यक्रम में क्रिकेट के दिग्गज सितारे भारत रत्न सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव शामिल होंगे
- स्टेडियम में काशी की सांस्कृतिक धरोहर और शिव की झलक देखने को मिलेगी, डिजाइन में डमरू, त्रिशूल, बेलपत्र की आकृति शामिल है
बता दें, उत्तर प्रदेश में लखनऊ और कानपुर के बाद तीसरा क्रिकेट स्टेडियम बनने जा रहा है. यह इंटरनेशनल स्टेडियम दुनिया का पहला क्रिकेट स्टेडियम होगा जो महादेव को समर्पित होगा। स्टेडियम दर्शनीय व आधुनिक सुविधा -संसाधनों से लैस होगा। यह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम काफी आकर्षक होगा. 30.86 एकड़ में बनने वाले स्टेडियम में एक साथ तीस हजार दर्शक बैठ सकेंगे। इसमें सात पिच होगी, प्रैक्टिस नेट, खेल मैदान, लाऊंज़, कमेंटेटर बॉक्स, प्रेस गैलरी और मुख्य मैदान के बाहर एक अतिरिक्त छोटा ग्राउंड और पार्किंग की भी सुविधा उपलब्ध होगी. इस स्टेडियम को तैयार करने के लिए 2 साल का लक्ष्य रखा गया है। पहले चरण में स्टेडियम के साथ पार्किंग व एक प्रैक्टिस पिच बनाई जा रही है। स्टेडियम निर्माण पर 451 करोड़ रुपये खर्च होंगे। राज्य सरकार ने जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। बीसीसीआई 330 करोड़ रुपये खर्च करके स्टेडियम का निर्माण कराएगा। इसके साथ ही प्रवेश द्वार और उसके आसपास घाट की सीढ़ियां और लाऊंज़ डमरू जैसा दर्शाया जाएगा. वैसे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम उद्घाटन को लेकर न केवल क्रिकेट खिलाड़ियों में खासा उत्साह है बल्कि बनारस के आम लोगों में भी इसको लेकर काफी चर्चाएं हैं. आने वाले समय में बनारस में बड़े मैच होंगे, जिसके बाद न केवल क्षेत्रीय लोगों के लिए अनेक रोजगार के अवसर पैदा होंगे बल्कि ग्रामीण क्षेत्र की मूलभूत सुविधाएं भी दुरुस्त होगी. कानपुर के ग्रीनपार्क और लखनऊ के इकाना के बाद यूपी का ये तीसरा इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम होगा. 30 महीने में निर्माण कार्य पूरा होना है. दिसंबर 2025 तक स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा. बीसीसीआई इसके लिए राज्य सरकार को हर साल लीज के तौर पर एक तय रकम देगी. अपने आप में विशेष इस स्टेडियम के निर्माण के बाद काशी की अनेक विशेषताओं में एक और खास विशेषता जुड़ जाएगी. स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी भी शिरकत करेंगे। उन्हें कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे नामचीन खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलेगा। सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि गंजारी क्षेत्र के पांच किमी के 13 विद्यालयों के 1500 विद्यार्थी स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।
विद्यार्थियों के बीच ढाई घंटे बिताएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को करीब साढ़े पांच घंटे तक शहर में रहेंगे और अलग-अलग तीन कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री 1115 करोड़ से बने अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। इन विद्यालयों में कोरोना से मृत माता-पिता के मासूमों को दाखिला मिला है। इसमें जरूरतमंदों को भी पढ़ाया जा रहा है। विद्यालय आधुनिक सुविधा संसाधनों से लैस है। पीएम गंजारी में स्टेडियम के शिलान्यास के साथ ही जनसभा भी करेंगे। इसमें 50 हजार से अधिक लोगों के आने का अनुमान है। लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर इस जनसभा से पीएम मोदी बड़ा संकेत दे सकते हैं। रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में काशी सांसद खेल महोत्सव के विजेता प्रतिभागियों से संवाद करेंगे। महिलाओं से संवाद करना है। सिगरा स्थित रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में पहले अटल आवासीय विद्यालयों के विद्यार्थियों की तरफ से लगाई गई प्रदर्शन का उद्घाटन करेंगे, फिर उनसे सीधा संवाद करेंगे। रुद्राक्ष से ही पीएम मोदी प्रदेश के सभी 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण करेंगे। पीएम मोदी प्रथम पंक्ति की सीट पर बैठकर काशी सांसद सांस्कृतिक महोत्सव के प्रतिभागियों की प्रस्तुति देखेंगे। पीएम मोदी दोपहर में 12.30 बजे गंजारी स्थित जनसभा स्थल पहुंचेंगे। हेलिपैड पर उतरने के बाद खुली जीप पर सवार होंगे। अभिवादन करते हुए जनता के बीच से मंच पर पहुंचेंगे। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे। करीब एक घंटे तक गंजारी में रहेंगे। जनसभा के बाद पीएम हेलिकॉप्टर से संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के हेलिपैड पर पहुंचेंगे। परिसर का भ्रमण करने के बाद सड़क मार्ग से रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर जाएंगे। ढाई घंटे तक रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर में रहेंगे, फिर देर शाम लाल बहादुर शास्त्री एयरपोर्ट से नई दिल्ली रवाना होंगे।
जनसभा में आएंगे खिलाड़ी
जनसभा से पहले पीएम मोदी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास करेंगे। इसमें अंतरराष्ट्रीय, राष्ट्रीय, राज्य , मंडल, जिला व तहसील स्तरीय खिलाड़ियों को आमंत्रित किया गया है। युवक मंगल दल से जुड़ी खेल प्रतिभाएं भी बुलाई गई हैं। भाजपा की क्षेत्रीय इकाई का दावा है कि जनसभा को ऐतिहासिक बनाने की तैयारी है। गंजारी में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थी भी शिरकत करेंगे। उन्हें कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर जैसे नामचीन खिलाड़ियों से मिलने का मौका मिलेगा। सहायक जिला विद्यालय निरीक्षक जयराम सिंह ने बताया कि गंजारी क्षेत्र के पांच किमी के 13 विद्यालयों के 1500 विद्यार्थी स्टेडियम के शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। उन्हें शुक्रवार को टी शर्ट दी जाएगी। ताकि वे अलग लुक में दिखें।
महिलाओं से संवाद करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से गुरुवार की दोपहर में महिला आरक्षण बिल पर संवाद कार्यक्रम को हरी झंडी मिलने के बाद संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में तैयारी शुरू कर दी गई है। यहां संवाद के लिए मंच बनाया जा रहा है। मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें