- ऐम्स के शिलान्यास सहित मिथिला राज्य की मांग किया
मधुबनी, मिथिला स्टूडेंट यूनियन के जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र रमण ने देश गृह मंत्री के मधुबनी आगमन पर किया खुला पत्र जारी पत्र में बताया गया है कि मिथिला स्टूडेंट यूनियन लगातार मिथिला राज्य के मांगो को लेकर आंदोलन करता आया है। आपका सरकार छोटे छोटे राज्यों का समर्थक रहा है और मिथिला राज्य का मांग कई दशक से होते आया है। आप झंझारपुर आ रहे है, तो हम मिथिला के लोग को मिथिला राज्य के मुद्दो पर आपकी सरकार से जवाब का उम्मीद है। साथ ही मिथिला स्टूडेंट यूनियन दरभंगा एम्स के मांगो को लेकर अनिश्चित कालीन भूख हड़ताल पर बैठा है। हमारा मांग है की जब तक केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्री दरभंगा आ कर दरभंगा एम्स का शिलान्यास कर भूख हड़ताल को खत्म नही करवाएंगे, तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगा। मधुबनी जिला का सालों से मांग है कि केंद्रीय विद्यालय बने पर आज तक मधुबनी जिला जहां दो लोकसभा और दस विधानसभा होने के बाद भी केंद्रीय विद्यालय नही खुल सका है। इन सभी मांगों पर आपका सार्थक पहल का उम्मीद करते है, नही तो मजबूर होकर मिथिला के लोग विरोध करने को मजबूर होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें