गाजियाबाद : मेवाड़ का रजत जयंती महोत्सव स्थापना दिवस व शिक्षक दिवस समारोह के साथ सम्पन्न - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 सितंबर 2023

गाजियाबाद : मेवाड़ का रजत जयंती महोत्सव स्थापना दिवस व शिक्षक दिवस समारोह के साथ सम्पन्न

  • मेवाड़ के 28 पुरातन सदस्यों समेत 52 शिक्षाविद् सम्मानित
  • वंचित समाज का 75 प्रतिशत बच्चा मेवाड़ का हिस्सा- डॉ. गदिया

Mewar-institute-teachers-day
गाजियाबाद। वसुंधरा स्थित मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस का पांच दिवसीय रजत जयंती महोत्सव अपने स्थापना दिवस और शिक्षक दिवस समारोह के साथ सम्पन्न हो गया। इस मौके पर दस साल से अधिक समय से मेवाड़ में कार्यरत मेवाड़ परिवार के 28 सदस्यों और बाहरी स्कूलों के 10 प्रिंसिपल समेत 52 शिक्षाविदों का सम्मान किया गया। सभी को सम्मान पत्र, सर्टीफिकेट, स्मृति चिह्न और गुलदस्ते भेंट किये गये। इस मौके पर मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया एवं महासचिव अशोक कुमार सिंघल ने अपने विचार व्यक्त किये। मेवाड़ के चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार गदिया ने कहा कि हमारे होने का अर्थ हम सबमें है। भगवान ने हमें यह एक अनोखा गुण दिया है। जरूरत है इसे देखने व परखने की। जिसने देख-परख लिया और जीवन में उतार लिया तो देखना भविष्य में आश्चर्यजनक परिणाम देखने को मिलेंगे। हमें समाज के उस वंचित समाज के तबके को शिक्षित कर देश की मुख्यधारा से जोड़ना है, जिसके लिए कोई गंभीर रूप से चिंतित नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें खुशी है कि हमारे मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 75 प्रतिशत बच्चा उसी वंचित समाज का शिक्षा ग्रहण कर रहा है। अपने संस्थान के 25 साल पूरे तो हुए हैं लेकिन अब चुनौतियां भी बड़ी हो गई हैं। हमें इन चुनौतियों का डटकर मुकाबला करना है और विकसित होते भारत का अभिन्न हिस्सा बनना है। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के महासचिव सीए अशोक कुमार सिंघल ने कहा कि डॉक्टर जीवन बचाता है तो शिक्षक जीवन बनाता है। इसलिए समाज में दोनों का समान महत्व है। उन्होंने कहा कि हम शिक्षक दिवस को संकल्प दिवस के रूप में मनाएं। हम अपने भीतर अनुशासन के साथ-साथ विकास की संभावनाओं को भी जन्म दें। अपने जीवन को हम सेवा कार्यों में भी लगायें। मेवाड़ ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस की निदेशिका डॉ. अलका अग्रवाल ने मेवाड़ इंस्टीट्यूशंस की प्रगति रिपोर्ट पढ़ी और सभी का स्वागत व आभार व्यक्त किया। इससे पूर्व दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न स्कूलों के 10 प्रधानाचार्यों को मेवाड़ की ओर से सम्मानित किया गया। मेवाड़ के 14 शिक्षकों को मेवाड़ एक्सीलेंस-2020 अवार्ड से नवाजा गया। साथ ही मेवाड़ परिवार के 28 पुरातन सदस्यों को सम्मानित किया गया। मेवाड़ के विद्यार्थियों ने इस मौके पर रंगारंग कार्यक्रम गीत, भजन, भाषण, कविता, गुरु वंदना आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।  


मेवाड़ परिवार के 28 सम्मानित सदस्यों की सूची-

डॉ. अलका अग्रवाल, डॉ. नीतू सिंह, डॉ. गीता रानी, डॉ. आशुतोष मिश्रा, करुण कुमार कौशिक, डॉ. अरुण भारद्वाज, डॉ. वियंता पाल, अमित बबेरवाल, डॉ. सपना रल्हन, अजय कुमार, मोहम्मद शमी, अमित पाराशर, निहारिका सिंह, अम्बुज शर्मा, जतिन जोशी, पंकज गौतम, अजय गुप्ता, तारिक अली खान, गणेश विश्वकर्मा, गुरदीप कौर, सुधीर सहदेव, बृजपाल सिंह, पुनीत कपूर, विक्रांत तोमर, सुधीर कुमार, रवि कुमार त्यागी, अलका रानी, डॉ. अटल कुमार।


ये प्रिंसिपल हुए सम्मानित-

शालिनी नाम्बियार, डॉ. रविकांत सरल, डॉ. व्यंजना तिवारी, डॉ. कविता चौहान, डॉ. ओम सिंह, अरुण त्यागी, अर्चना कौल, शालिनी सिंह, रोनी थॉमस, डॉ. अंतिमा चौधरी, श्रीमती खन्ना, प्राची जैन।

कोई टिप्पणी नहीं: